Begin typing your search...

Manoj Bajpayee की 'The Family Man 3' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज़, श्रीकांत तिवारी अब वांटेड अपराधी!

ट्रेलर आने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन बहुत पॉजिटिव आया है. सबको ट्रेलर बहुत पसंद आया, लोगों ने कहा कि शो में कॉमेडी का पुराना मजेदार अंदाज़ बरकरार है, लेकिन एक्शन और थ्रिल को और हाई लेवल पर ले जाया गया है.

Manoj Bajpayee  की The Family Man 3 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज़,  श्रीकांत तिवारी अब वांटेड अपराधी!
X
( Image Source:  Youtube : Prime Video India )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 7 Nov 2025 4:34 PM

अमेज़न प्राइम वीडियो ने शुक्रवार को दोपहर के समय मुंबई में एक बहुत बड़ा और शानदार इवेंट ऑर्गनाइज किया. इस इवेंट में उन्होंने सबको बेसब्री से इंतज़ार कर रहे वेब सीरीज़ 'द फैमिली मैन' के तीसरे सीज़न का ट्रेलर लॉन्च किया. इस शो में मुख्य अभिनेता मनोज बाजपेयी फिर से श्रीकांत तिवारी नाम के उस प्यारे और होशियार जासूस की भूमिका में वापस आ रहे हैं. इस बार श्रीकांत खुद को बहुत मुश्किल स्थिति में पाते हैं. वे भागते-भागते दिखाई देते हैं और एक नए और खतरनाक दुश्मन से लड़ते हैं, जिसकी भूमिका मशहूर एक्टर जयदीप अहलावत निभा रहे हैं.

अमेज़न प्राइम वीडियो ने उसी दिन दोपहर में अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स पर सीज़न 3 का पूरा ट्रेलर जारी कर दिया. ट्रेलर की शुरुआत बहुत रोचक तरीके से होती है. इसमें श्रीकांत तिवारी (मनोज बाजपेयी) अपने परिवार वालों को बताते हैं कि वे असल में एक गुप्त जासूस हैं. लेकिन इसके बाद कहानी में ट्विस्ट आता है. श्रीकांत को अचानक एक खतरनाक अपराधी घोषित कर दिया जाता है और उनके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट भी जारी हो जाता है. अब श्रीकांत अपने पूरे परिवार के साथ जान बचाकर भागने की कोशिश करते हैं. उनका सबसे अच्छा दोस्त जेके (जिसे शारिब हाशमी निभा रहे हैं) उनकी पूरी मदद करता है. 'द फैमिली मैन' सीज़न 3 का पूरा प्रीमियर 21 नवंबर 2025 को अमेज़न प्राइम वीडियो पर होगा.

जयदीप अहलावत और निम्रत कौर की एंट्री

श्रीकांत बार-बार सोचते हैं कि आखिर उन्हें इस मुसीबत में फंसाने की साजिश किसने रची है?. ट्रेलर में एक और बड़ा सरप्राइज है, निमरत कौर का किरदार श्रीकांत के खिलाफ़ हो जाता है और वे उनके पतन का मुख्य कारण बनती हैं. निमरत कौर को उत्तर-पूर्व भारत के एक बहुत खतरनाक ड्रग तस्कर (जयदीप अहलावत) का साथ मिलता है. अब श्रीकांत को इस नए और शक्तिशाली दुश्मन से बचने के लिए नया प्लान बनाना पड़ता है. ट्रेलर में एक्शन के ढेर सारे सीन हैं, जो दर्शकों को रोमांचित कर देते हैं.

फैंस को पसंद आ रहा है ट्रेलर

ट्रेलर आने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस का रिएक्शन बहुत पॉजिटिव आया है. सबको ट्रेलर बहुत पसंद आया, लोगों ने कहा कि शो में कॉमेडी का पुराना मजेदार अंदाज़ बरकरार है, लेकिन एक्शन और थ्रिल को और हाई लेवल पर ले जाया गया है. एक फैन ने लिखा, 'श्रीकांत और जेके की आपसी नोकझोंक ही इस शो की जान है. ये सीन देखकर हंसी नहीं रुकती.' दूसरे फैंस ने जयदीप अहलावत की तारीफ़ करते हुए कहा, 'मनोज बाजपेयी सर तो हमेशा कमाल करते हैं, लेकिन इस बार जयदीप सर पूरा शो अपने नाम कर लेंगे. वे कमाल के विलेन लग रहे हैं.' कई लोगों ने ट्रेलर को 'माइंड-ब्लोइंग' और 'गूज़बंप्स देने वाला' बताया.

अगला लेख