Sussanne Khan की मां Zarine Khan का निधन, 81 साल की उम्र में ली अंतिम सांस; जानिए उनके बारें में
ज़रीन को लोग सिर्फ उनकी खूबसूरती के लिए ही नहीं याद करते, बल्कि उनकी आर्टिस्टिक थिंकिंग, अच्छे बिहेवियर और जिंदगी की मुश्किलों में भी शालीनता बनाए रखने की ताकत के लिए भी सराहते हैं. वह एक मजबूत महिला थीं, जो हर हाल में परिवार को साथ रखती थी.
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर और निर्देशक संजय खान की पत्नी ज़रीन कटराक का 81 साल की उम्र में निधन हो गया है. वह काफी समय से बढ़ती उम्र की वजह से होने वाली बीमारियों से परेशान थी. आज सुबह मुंबई में अपने घर पर उन्होंने आखिरी सांस ली. ज़रीन के परिवार में उनके पति संजय खान के अलावा चार बच्चे हैं बेटियां सुज़ैन खान, सिमोन अरोड़ा, फराह अली खान और बेटा ज़ायेद खान. पूरा परिवार इस दुख की घड़ी में गम में डूबा हुआ है.
ज़रीन कटराक एक बहुत फेमस मॉडल, एक्ट्रेस और इंटीरियर डिज़ाइनर थी. उन्होंने 1960 और 1970 के दशक में बॉलीवुड और फैशन की दुनिया में अपनी खास जगह बनाई थी. उनकी खूबसूरती इतनी कमाल की थी कि लोग उन्हें देखते रह जाते थे. वह सहज और स्टाइलिश तरीके से सबको प्रभावित करती थी. ज़रीन उन शुरुआती महिलाओं में से एक थीं, जिन्होंने हमारे देश के फैशन इंडस्ट्री और कमर्शियल को नई दिशा दी. उन्होंने हिंदी फिल्मों में भी काम किया. मिसाल के तौर पर, देव आनंद के साथ फिल्म 'तेरे घर के सामने' (1963) में उनकी भूमिका को आज भी लोग याद करते हैं. इसके अलावा "एक फूल दो माली" जैसी फिल्मों में भी वह नजर आईं.
एक्टर संजय खान की पत्नी
हालांकि, फिल्मों से ज्यादा उन्हें एक्टर संजय खान की पत्नी के रूप में जाना जाता था. यह जोड़ा 1960 के दशक के आखिर में मिला था. दोनों ने शादी कर ली और बॉलीवुड के सबसे ग्लैमरस कपल्स में से एक बन गए. उनकी जिंदगी में कितनी भी चमक-दमक रही, लेकिन ज़रीन हमेशा कैमरे की रोशनी से दूर रहना पसंद करती थी. वह अपना ज्यादा समय परिवार और घर को संवारने में लगाती थी. वह मशहूर एक्टर ज़ायेद खान की मां थीं और फराह खान अली (जो ज्वेलरी डिज़ाइनर हैं) की भी मां थी.
शेयर की बेटी सुज़ैन खान के साथ तस्वीरें
ज़रीन को लोग सिर्फ उनकी खूबसूरती के लिए ही नहीं याद करते, बल्कि उनकी आर्टिस्टिक थिंकिंग, अच्छे बिहेवियर और जिंदगी की मुश्किलों में भी शालीनता बनाए रखने की ताकत के लिए भी सराहते हैं. वह एक मजबूत महिला थीं, जो हर हाल में परिवार को साथ रखती थी. साल 2021 में उनकी बेटी सुज़ैन खान ने अपने इंस्टाग्राम पर मां के बर्थडे पर कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की थी. सुज़ैन ने बहुत प्यार भरा मैसेज लिखा था, उन्होंने कहा था, 'मजबूत औरतें कभी शिकायत नहीं करतीं या खुद को कमजोर नहीं दिखाती. उनके दिल में तूफान आ सकता है, लेकिन उनकी मुस्कान हमेशा प्यार और माफी से भरी रहती है. बात यह है कि वे जिंदगी को पूरी तरह जीना पसंद करती हैं और समझती हैं कि शिकायत करने की कोई बात नहीं है. मेरी मम्मी, आप ग्रेस और ताकत की मिसाल हैं. मैं आपके लिए हमेशा शुक्रगुजार हूं...हैप...बर्थडे...'





