VIDEO: जैसे ही मैं कमरे में गई...अखिलेश की पत्नी पर आया स्वरा का दिल, कहा- हम सब Bisexual

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर अपने एक बयान को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में वायरल हुए एक पॉडकास्ट वीडियो में स्वरा ने कहा कि असल में 'हम सब बायसेक्शुअल हैं' लेकिन हेट्रोसेक्शुअलिटी को कल्चर के जरिए नॉर्म बना दिया गया है. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव को अपना क्रश बताते हुए उनकी खूबसूरती की तारीफ करीना कपूर जैसी बताई.;

( Image Source:  Social Media )

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर एक बार फिर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में वायरल हो रहे एक पॉडकास्ट वीडियो में स्वरा ने दावा किया कि 'असल में सभी लोग बायसेक्शुअल होते हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने समाजवादी पार्टी की सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को अपना क्रश भी बता दिया.

स्वरा और उनके पति फहद अहमद कुछ महीने पहले स्क्रीन के एक पॉडकास्ट का हिस्सा बने थे. उसी बातचीत का एक क्लिप अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें स्वरा के बयान ने बहस छेड़ दी है.

'हम सब बायसेक्शुअल हैं'- स्वरा भास्कर

पॉडकास्ट में स्वरा ने कहा कि, मेरी थ्योरी ये है कि हम सब असल में बायसेक्शुअल ही हैं. अगर इंसानों को अपने हाल पर छोड़ दिया जाए तो हम सबका नेचर बायसेक्शुअल ही है. लेकिन हेट्रोसेक्शुअलिटी एक आइडियल बना दिया गया है, जिसे हजारों सालों से कल्चर के तौर पर लोगों पर थोपा गया है, क्योंकि इंसान की नस्ल को आगे बढ़ाने का यही तरीका माना गया। इसलिए ये नॉर्म बना दिया गया.'

डिंपल यादव को बताया क्रश

स्वरा भास्कर ने बातचीत के दौरान खुलासा किया कि उनका क्रश डिंपल यादव हैं. उन्होंने कहा कि मेरा डिंपल यादव पर क्रश है. हाल ही में मेरी मुलाकात डिंपल यादव से हुई. वो दो बार सांसद रह चुकी हैं और अब तीसरी बार भी सांसद हैं. उन्होंने मुलायम सिंह की सीट से चुनाव लड़ा और जीता.

'करीना कपूर जैसी हॉट हैं डिंपल'

स्वरा ने आगे कहा मैंने उन्हें हमेशा अखबारों में ही देखा था. अखिलेश से मेरी दो-तीन बार मुलाकात हो चुकी है, वो बहुत प्यारे और सुलझे हुए इंसान हैं. लेकिन जब मैं हाल ही में डिंपल से मिली तो हैरान रह गई. जैसे ही वो कमरे में दाखिल हुईं, मैं तो दंग रह गई. वो बेहद गॉर्जियस हैं, बिलकुल करीना कपूर जैसी हॉट.

फहद अहमद पर असर?

स्वरा ने मजाकिया लहजे में कहा कि उनके बयान से पति फहद अहमद की राजनीति पर असर पड़ सकता है. उन्होंने कहा कि पहले ही उन्होंने महाराष्ट्र में फहद का करियर खतरे में डाला और अब उत्तर प्रदेश में भी स्थिति आसान नहीं है. स्वरा का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल होते ही चर्चा का विषय बन गया. कुछ लोग उनके बेबाकपन की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

Similar News