...तो इसलिए काट दी सौरभ की गर्दन और उंगलियां, मुस्‍कान और साहिल धीरे-धीरे खोल रहे 'पाप की गठरी'

मुस्कान और साहिल ने क्या बताया, पुलिस की जांच में क्या तथ्य मिले. आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में इस केस से जुड़े अब तक के सभी बड़े खुलासे. इंडिया टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों ने स्वीकार किया कि सौरभ की उंगलियां काट दी गईं ताकि पुलिस उसकी पहचान फिंगरप्रिंट से न कर सके. इसके अलावा, गला रेतकर उसका सिर धड़ से अलग कर दिया गया, जिससे शव की पहचान और मुश्किल हो जाए.;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 27 March 2025 4:58 PM IST

उत्तर प्रदेश के मेरठ में मर्चेंट नेवी अफसर सौरभ राजपूत हत्याकांड को सामने आए 10 दिन हो चुके हैं, और इस दिल दहला देने वाले मामले में हर दिन नए चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. आरोपी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसका प्रेमी साहिल शुक्ला, जो फिलहाल जेल में हैं, की पुलिस पूछताछ में जो बातें सामने आई हैं, वो बेहद सनसनीखेज हैं. दोनों ने कबूल किया है कि सौरभ की पहचान छुपाने के लिए उन्होंने उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर दिए.

इस खौफनाक वारदात को लेकर अब तक क्या-क्या सामने आया है, मुस्कान और साहिल ने क्या बताया, पुलिस की जांच में क्या तथ्य मिले—आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में इस केस से जुड़े अब तक के सभी बड़े खुलासे. इंडिया टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों ने स्वीकार किया कि सौरभ की उंगलियां काट दी गईं ताकि पुलिस उसकी पहचान फिंगरप्रिंट से न कर सके. इसके अलावा, गला रेतकर उसका सिर धड़ से अलग कर दिया गया, जिससे शव की पहचान और मुश्किल हो जाए.

फोरेंसिक टीम को घटनास्थल पर खून के धब्बे मिले , चादर, तकिए, टाइल्स और बाथरूम के नल तक पर खून था. पुलिस को एक सूटकेस भी मिला, जिसमें आरोपी शव को ठिकाने लगाना चाहते थे, लेकिन शरीर का आकार बड़ा होने की वजह से योजना सफल नहीं हुई. इस कोशिश में सूटकेस में भी खून लग गया.

15 साल के प्यार के 15 टुकडे

सौरभ और मुस्कान की प्रेम कहानी को सूत्रों के मुताबिक करीब 15 साल हो चुके थे. सौरभ राजपूत की लाश एक नीले ड्रम में सीमेंट और रेत के साथ सील हालत में पिछले हफ्ते मेरठ में मिली थी. पुलिस के अनुसार, हत्या 4 मार्च को की गई थी. इसके बाद मुस्कान और साहिल ने शव के टुकड़े ड्रम में भर दिए. दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां वकीलों ने उन पर हमला किया. वहीं, मुस्कान के माता-पिता ने अपनी बेटी को समाज के लिए खतरा बताते हुए दोनों आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है.

Full View

Similar News