Begin typing your search...

होइहि सोइ जो राम रचि राखा... साहिल से मिलने गई नानी, कहा- मुस्कान की थी साजिश, तंत्र-मंत्र की बात झूठी

सौरभ हत्याकांड में आरोपी साहिल और मुस्कान से छह दिन तक कोई मिलने नहीं आया. सातवें दिन साहिल की नानी पुष्पा देवी जेल पहुंचीं और कहा कि असली साजिश मुस्कान की थी. जेल में साहिल पर हमला हुआ, उसकी सुरक्षा बढ़ा दी गई. मुस्कान को अन्य कैदियों से अलग रखा गया है. मामला कोर्ट में लंबित है.

होइहि सोइ जो राम रचि राखा... साहिल से मिलने गई नानी, कहा- मुस्कान की थी साजिश, तंत्र-मंत्र की बात झूठी
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 27 March 2025 8:57 AM

सौरभ हत्याकांड में आरोपी बनाए गए साहिल और मुस्कान से जेल में छह दिनों तक कोई मिलने नहीं आया. सातवें दिन बुधवार को साहिल की नानी पुष्पा देवी जेल पहुंचीं. मुलाकात के बाद उन्होंने दावा किया कि साहिल निर्दोष है और असली साजिश मुस्कान की थी. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि साहिल से बड़ी गलती हुई है. वहीं, सौरभ की हत्या पर उन्होंने कहा, "होइहि सोइ जो राम रचि राखा."

पुष्पा देवी के मुताबिक, वह और साहिल एक ही मकान में रहते थे, लेकिन साहिल की अलग दुनिया थी. वह हमेशा भोले बाबा की पूजा करता था और किसी तंत्र-मंत्र में शामिल नहीं था. 17 साल पहले बेटी की मौत के बाद से वह साहिल के साथ रह रही थीं. उन्होंने यह भी कहा कि तंत्र-मंत्र से जुड़े आरोप झूठे हैं और उनके दोनों मामा, जिन पर शक किया जा रहा है, अब इस दुनिया में नहीं हैं.

मुस्कान से मुलाकात नहीं

जब पूछा गया कि क्या उन्होंने मुस्कान से मुलाकात की, तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि जो हुआ, वह गलत था, लेकिन इसके पीछे कौन था, यह अभी तक पूरी तरह स्पष्ट नहीं है. उन्होंने साहिल और मुस्कान की सजा पर कोई टिप्पणी करने से इनकार किया और कहा कि यह अदालत का निर्णय होगा. नानी अपने साथ केले, बिस्कुट और कपड़े लेकर गई थीं, जो उन्होंने साहिल को जेल में दिए.

साहिल ने कटवा लिए बाल

जेल में साहिल ने बाल कटवाने की इच्छा जताई, जिसके बाद उसके बाल काट दिए गए. मुस्कान और साहिल से अभी कोई काम नहीं लिया जा रहा है. जेल प्रशासन के अनुसार, 10 दिन पूरे होने के बाद ही उन्हें किसी बैरक में शिफ्ट किया जाएगा और काम सौंपा जाएगा. दोनों के वकील की नियुक्ति प्रक्रिया जारी है, और इस पर जिला विधिक प्राधिकरण फैसला लेगा.

साहिल पर कैदियों का हमला

जेल में दो दिन पहले साहिल पर हमला हुआ था, जिसके बाद उसकी सुरक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है. अब दो बंदी रक्षक और एक लंबरदार उसकी निगरानी में लगाए गए हैं. मुस्कान को अन्य महिला कैदियों से अलग रखा गया है और उसकी सुरक्षा के लिए दो महिला वॉर्डन तैनात की गई हैं. जेल प्रशासन के लिए साहिल और मुस्कान को सुरक्षित रखना अब एक बड़ी चुनौती बन गया है.

crime
अगला लेख