यूपी के शाहजहांपुर में पिता ने गला काटकर की चार बच्चों की हत्या, फिर फंदे से लटककर दी जान
शाहजहांपुर के मानपुर गांव में एक दर्दनाक घटना घटी, जहां राजीव कुमार ने मानसिक तनाव के चलते अपने चार बच्चों की हत्या कर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. घर का दरवाजा अंदर से बंद था, जिससे हत्या और आत्महत्या की पुष्टि हुई. गांव में मातम पसरा हुआ है.;
शाहजहांपुर (यूपी) के रोजा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने अपने चार मासूम बच्चों की बेरहमी से हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली. इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है. पुलिस अधीक्षक (एसपी) समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की गहराई से जांच की जा रही है.
घटना रोजा के मानपुर गांव की है. मृतक राजीव कुमार की पत्नी क्रांति अपने मायके गई हुई थी. घटना के दिन राजीव के पिता पृथ्वीराज खेत पर गन्ने की बुवाई कराने गए थे. जब वह सुबह आठ बजे घर लौटे तो मुख्य दरवाजा अंदर से बंद था. काफी देर तक आवाज लगाने के बाद भी जब कोई जवाब नहीं मिला तो उन्होंने दीवार फांदकर अंदर प्रवेश किया. अंदर का दृश्य देखकर उनके होश उड़ गए. चारपाई पर चारों बच्चों के गले कटे शव पड़े थे और राजीव का शव पंखे से लटका हुआ था.
मानसिक तनाव था कारण?
मृतक के पिता ने बताया कि राजीव के सिर में दो साल पहले एक गंभीर चोट लगी थी, जिसके बाद से वह अक्सर मानसिक तनाव में रहता था. परिवार को संदेह है कि इसी मानसिक स्थिति में उसने इस भयानक घटना को अंजाम दिया होगा. बच्चों की हत्या में जिस बांका का इस्तेमाल किया गया, वह घटनास्थल पर पड़ा मिला. पुलिस को अब मृतक की पत्नी के बयान का इंतजार है, जिससे पूरे मामले की और अधिक स्पष्टता आ सके.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घर को चारों तरफ से घेर दिया और फोरेंसिक टीम को भी बुला लिया. पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि घर का दरवाजा अंदर से बंद था, जिससे यह साफ संकेत मिलता है कि यह आत्महत्या और हत्या का मामला है. पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि राजीव की मानसिक स्थिति कितनी गंभीर थी? क्या वह पहले भी ऐसी किसी घटना को अंजाम देने की धमकी दे चुका था?
बच्चों की मौत से सदमे में लोग
इस त्रासदी ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है. चार मासूम बच्चों की नृशंस हत्या से ग्रामीणों में गहरा शोक है. पुलिस प्रशासन अब मृतक की पत्नी और अन्य परिजनों से पूछताछ कर रहा है ताकि घटना के पीछे की असली वजह सामने आ सके. इस भयावह घटना ने एक बार फिर मानसिक स्वास्थ्य और पारिवारिक तनाव को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, जिनका समाधान आवश्यक है.