Seema Haider की बहन का हुआ रो-रोकर बुरा हाल, भारत-पाक तनाव के बीच लगाई मोदी-योगी से मदद की गुहार

भारत और पाकिस्तान के बीच कुछ दिनों से रिश्ते बेहद ज्यादा खराब हो गए हैं. दोनों देश एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं, जहां तनाव के बीच सीमा हैदर की बहन रीमा ने मोदी और योगी से रोते हुए मदद की गुहार लगाई है और कहा कि सीमा झूठ बोल रही है.;

Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 11 May 2025 6:10 PM IST

हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति बनी थी, लेकिन पाकिस्तान ने अपनी आदत के मुताबिक रात होते-होते एक बार फिर सीमा पर ड्रोन भेजकर शांति भंग कर दी. हालांकि भारत ने इन हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया.

इसी बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें खुद को सीमा हैदर की बहन बताने वाली एक महिला रीमा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगा रही है.

सीमा को वापस भेजो

इस वीडियो में रीमा रोते हुए कहती हैं कि 'उनकी बहन सीमा हैदर को पाकिस्तान वापस भेजा जाए, क्योंकि उसके बच्चे वहां सुरक्षित नहीं हैं और परिवार बहुत परेशान है. इतना ही नहीं, रीमा ने कहा कि सीमा झूठ बोल रही है, उसका तलाक नहीं हुआ. रीमा ने वीडियो में यह भी दावा किया कि सीमा हैदर ने गलत जानकारी दी है.

नहीं रहती थी पिता के साथ 

रीमा के मुताबिक, सीमा का अपने पति गुलाम हैदर से तलाक नहीं हुआ है और वह झूठ बोल रही है कि वह अपने पिता के साथ रहती थी. उसने बताया कि सीमा किराए के घर में रहती थी, जिसका खर्च गुलाम हैदर ही उठाते थे. सीमा को ये झूठ बोलने के लिए मजबूर किया जा रहा है.

तुम्हें कोई कुछ नहीं कहेगा

 रीमा ने इस वीडियो में सीमा के लिए कहा कि 'तुम पाकिस्तान वापस आ जाओ. तुम्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचाएगा. माफी मांग लेना, सब ठीक हो जाएगा. बता दें कि यह वीडियो सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर के यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया गया है.

सीमा को क्यों नहीं भेजा जा रहा?

रीमा बार-बार कहती नजर आती हैं कि अगर बाकी पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा खत्म होने पर भारत से वापस भेजा जा रहा है, तो फिर सीमा हैदर को क्यों नहीं भेजा जा रहा?

Similar News