मिल्‍कीपुर में रिंकू सिंह की दुल्‍हनिया को लेकर क्‍यों पहुंचीं डिंपल यादव?

यूपी की मिल्कीपुर सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. इसे लेकर बीजेपी और सपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इसी कड़ी में सपा सांसद डिंपल यादव ने मिल्कीपुर में रोड शो किया. इस दौरान उनके साथ रिंकू सिंह की होने वाली दुल्हन सांसद प्रिया सरोज भी नजर आईं. ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि डिंपल यादव प्रिया सरोज को लेकर मिल्कीपुर क्यों पहुंची हैं. आइए, इसका जवाब जानते हैं...;

( Image Source:  X )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 31 Jan 2025 8:19 PM IST

Priya Saroj Milkipur By-polls:  अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर बीजेपी और सपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. यहां पर 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. नतीजे 8 फरवरी को घोषित होंगे. सपा सांसद डिंपल यादव ने पार्टी प्रत्याशी अजीत प्रसाद के पक्ष में एक रोड शो किया. इस  दौरान भारी भीड़ उमड़ी और सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. डिंपल ने लोगों से अजीत को वोट देने की अपील की.

सपा सांसद प्रिया सरोज भी रोड शो में डिंपल यादव के साथ नजर आईं. ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि डिंपल अपने साथ प्रिया सरोज को ही लेकर मिल्कीपुर क्यों गई हैं. आइए, इसका जवाब जानते हैं...

मछलीशहर से सांसद हैं प्रिया सरोज

प्रिया सरोज मछलीशहर से सांसद हैं. वह तीन बार सांसद रहे तुफानी सरोज की बेटी हैं. वे इस समय जौनपुर के केराकत विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. पिछले साल के हुए लोकसभा चुनाव में उन्होंने बीजेपी के भोलानाथ को 35 हजार 850 वोटों से हराया था. सरोज को 4 लाख 51 हजार 292 वोट मिले, जबकि भोलानाथ को 4 लाख 15 हजार 442 वोट मिले. सरोज 25 साल की उम्र में सांसद बनी. वह देश की सबसे युवा सांसदों में से एक हैं.

रिंकू सिंह से जुड़ा नाम

रिंकू सिंह की प्रिया सरोज से शादी होने वाली है. सपा प्रिया के सहारे एक तीर से कई निशाना साधने की कोशिश कर रही है. रिंकू की वजह से प्रिया का नाम अब क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक जाना पहचाना नाम बन गया है. रिंकू ने आईपीएल में एक ओवर में लगातार 5 छक्के मारे थे, जिसके बाद से उनका नाम हर क्रिकेट प्रेमी की जुबान पर आ गया है. रिंकू अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.

पासी समाज से आती हैं प्रिया सरोज

प्रिया सरोज पासी समाज से आती हैं. मिल्कीपुर सीट पर पासी समाज के मतदाताओं की संख्या ज्यादा है. बीजेपी और कांग्रेस ने पासी समाज से आने वाले उम्मीदवार को ही चुनावी मैदान में उतारा है. ऐसे में प्रिया के प्रचार करने से सपा को लाभ मिलने की उम्मीद है.

मिल्कीपुर में किस दल ने किसे दिया टिकट?

बीजेपी ने पासी समाज से आने वाले चंद्रभान यादव को टिकट दिया है, जबकि सपा ने सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को टिकट दिया है. नगीना सांसद चंद्रशेखर की आजाद समाज पार्टी ने सूरज चौधरी को प्रत्याशी बनाया है. तीनों पासी समाज से आते हैं.

मिल्कीपुर में क्यों हो रहा उपचुनाव?

मिल्कीपुर में उपचुनाव अवधेश प्रसाद के सांसद बनने की वजह से हो रहे हैं. वे मिल्कीपुर से विधायक थे. उनके सांसद चुने जाने के बाद यह सीट रिक्त हो गई थी, जिसके लिए उपचुनाव हो रहा है.

मिल्कीपुर में कब होगा उपचुनाव?

मिल्कीपुर में 5 फरवरी को उपचुनाव होगा. नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. बीजेपी और सपा ने इस सीट को जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी हैं. प्रिया सरोज के जरिए सपा पासी समाज के मतदाताओं को अपने पाले में करने की कोशिश की है.

मिल्कीपुर में कितने वोटर हैं?

मिल्कीपुर में 3,58,000 से ज्यादा मतदाता हैं. इनमें 55 हजार पासी, 55 हजार से ज्यादा यादव और 30 हजार से ज्यादा मुस्लिम हैं. ओबीसी वोटर 50 हजार और ब्राह्मण वोटर 60 हजार हैं. पिछली बार 2023 में बीजेपी ने बाबा गोरखनाथ को चुनावी मैदान में उतारा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. अवधेश प्रसाद ने उन्हें 13,338 वोटों से हराया.

Similar News