झूसी वाले हादसे से क्यों चर्चा में आ गईं तान्या मित्तल? यूपी और एमपी टूरिज्म की हैं प्रमोटर
तान्या मित्तल एक भारतीय व्यवसायी, मॉडल, मोटिवेशनल स्पीकर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. उन्होंने 19 वर्ष की उम्र में 'Handmadelove' नामक व्यवसाय शुरू किया. वह मिस एशिया 2018 रह चुकी हैं और यूपी व एमपी टूरिज्म की प्रमोटर हैं. प्रयागराज महाकुंभ हादसे को लेकर उनका वीडियो वायरल हुआ, जिससे वे चर्चा में आ गईं.

प्रयागराज महाकुंभ में हुए हादसे ने कई परिवारों को जीवनभर का दुख दे दिया. इस त्रासदी में अब तक 49 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि कई अभी भी लापता हैं. उनके परिजन बेसुध होकर अपनों की तलाश कर रहे हैं. भगदड़ कितनी जगहों पर हुई, इस सवाल का प्रशासन के पास कोई स्पष्ट जवाब नहीं है. धीरे-धीरे चश्मदीदों के बयानों से हादसे की भयावह सच्चाई सामने आ रही है, जिसे सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं और आंखें नम हो जाती हैं.
यह दुर्घटना बेहद भयावह थी. लोग दम तोड़ रहे थे, लेकिन मदद उनसे कोसों दूर थी. संगम नगरी के झूसी इलाके के सेक्टर-21 में मची भगदड़ की भयावह तस्वीर को यूपी टूरिज्म की प्रमोटर तान्या मित्तल ने बयां किया. तान्या मित्तल ने कहा कि हमारे पास सुरक्षा थी, हमारे पास शक्ति थी, तो हमें लगा कि हमें लोगों की मदद करनी चाहिए. मैं खुद भीड़ के बीच में पहुंच गई और बच्चों को बचाने की कोशिश करने लगी. इस बात के बाद वह चर्चा में आ गई. आइये उनके बारे में जानते हैं...
कौन है तान्या मित्तल?
तान्या मित्तल एक भारतीय व्यवसायी, मॉडल, मोटिवेशनल स्पीकर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. उन्होंने मात्र 19 वर्ष की उम्र में इंस्टाग्राम के माध्यम से 'Handmadelove' नामक हस्तशिल्प व्यवसाय की शुरुआत की थी. अपनी प्रतिभा और मेहनत के बल पर उन्होंने मिस एशिया 2018 का खिताब भी अपने नाम किया.
यूपी और एमपी टूरिज्म की प्रमोटर तान्या मित्तल 2018 में सबसे कम उम्र में करोड़पति बनने वाली युवतियों में शामिल रही हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 16 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं, जहां वे समाजसेवा और ट्रैवल से जुड़े वीडियो शेयर करती रहती हैं. इसके अलावा, यूट्यूब पर भी उनकी जबरदस्त फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम प्रोफाइल के अनुसार, तान्या 400 से अधिक अवार्ड विभिन्न क्षेत्रों में जीत चुकी हैं. मूल रूप से मध्य प्रदेश के ग्वालियर की रहने वाली तान्या ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से आर्किटेक्चर की पढ़ाई की है.
महाकुंभ हादसे के बाद चर्चा में आईं
तान्या मित्तल प्रयागराज महाकुंभ में यूपी टूरिज्म के प्रचार के लिए आई हुई थीं. इस दौरान उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें वे उत्तर प्रदेश प्रशासन की प्रशंसा कर रही थीं. हालांकि, यह वीडियो आमजन और वीआईपी सुविधाओं के बीच भेदभाव को लेकर विवादों में आ गया. जब संगम तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी, उस समय तान्या अपने बॉडीगार्ड्स से घिरी एक अन्य घाट पर वीडियो बना रही थीं. इस वीडियो को लेकर उन्हें ट्रोल किया गया और महाकुंभ में वीआईपी ट्रीटमेंट के मुद्दे पर बहस छिड़ गई. इसके साथ ही तान्या महाकुंभ भगदड़ को लेकर भी सुर्खियों में आ गईं.