AI को लेकर प्रेमानंद महाराज ने कही यह बात, मोबाइल की लत पर भी जताई चिंता, यूजर ने कहा - फोन नहीं होता तो... | VIDEO

Premanand Maharaj On AI: प्रेमानंद महाराज जी ने हाल ही में एक इंस्टाग्राम रील में AI के उपयोग पर अपने विचार शेयर किए. महाराज जी ने यह भी चेतावनी दी कि AI का उपयोग करते समय सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि इसके ज्यादा उपयोग से वास्तविकता से दूर हो सकते हैं. उनका कहना है कि ये सब कलयुग की चाल है, जिससे लोग पूजा-पाठ छोड़कर अपना सारा समय इधर-उधर बर्बाद करें.;

( Image Source:  canava, @Anushqq )

Premanand Maharaj On AI: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI ने हमारी जिंदगी को बहुत आसान कर दिया. कुछ सेकंड में सवालों के जवाब और आइडिया हमें एआई से पता चल जाते हैं. स्कूल से लेकर ऑफिस तक का काम टेक्नोलॉजी की मदद से हो रहा है. हालांकि एआई से डीपफेक वीडियो और फेक फोटोज भी सामने आते हैं. अब वृंदावन के प्रेमानंद महाराज ने भी इसको लेकर चिंता जाहिर की है.

सोशल मीडिया पर प्रेमानंद जी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहे हैं कि बाबा हो या आम इंसान सभी स्मार्टफोन की तरह स्मार्ट हो गए हैं. हर किसी के पास मोबाइल है. लोग अब भजन-कीर्तन कम मोबाइल पर ज्यादा समय बिताते हैं.

मोबाइल के इस्तेमाल पर चिंता

प्रेमानंद महाराज ने कहा, आज के समय में हर कोई मोबाइल में बिजी. ना भजन करते न पढ़ाई, कोई कुर्सी पर बैठा है तो वो भी फोन में लगा दिखाई देगा. उनका कहना है कि ये सब कलयुग की चाल है, जिससे लोग पूजा-पाठ छोड़कर अपना सारा समय इधर-उधर बर्बाद करें.

वायरल वीडियो

प्रेमानंद महाराज यह वीडियो इंस्टाग्राम रील में चर्चा में है. उन्होंने कहा कि लोग दिनभर अपने मोबाइल में व्यस्त रहते हैं और इसमें भजन, शास्त्र, स्वाध्याय या सत्कर्म के लिए समय नहीं निकाल पाते. महाराज जी ने यह भी बताया कि मोबाइल में अब बहुत सारी चीजें आ गई हैं, जिससे समय का सदुपयोग नहीं हो पा रहा है. उन्होंने यह संकेत दिया कि लोग अपने जीवन में संतुलन बनाए रखें और मोबाइल के उपयोग पर कंट्रोल करें.

AI पर क्या बोले प्रेमानंद महाराज?

प्रेमानंद महाराज जी ने AI के उपयोग पर अपने बात रखी. उन्होंने बताया कि कैसे AI तकनीक का उपयोग करके लोग अपनी तस्वीरों और वीडियो में एटिड कर सकते हैं, जिससे उनकी ऑनलाइन उपस्थिति बेहतर हो सकती है. महाराज जी ने यह भी चेतावनी दी कि AI का उपयोग करते समय सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि इसके ज्यादा उपयोग से वास्तविकता से दूर हो सकते हैं.

उन्होंने यह सुझाव दिया कि AI का उपयोग संतुलित तरीके से किया जाना चाहिए, जिससे यह हमारी वास्तविकता और आस्थाओं से मेल खाता रहे. उनका कहना है कि व्यक्ति ध्यान दे कि एआई से परफेक्ट दिखने के चक्कर में हम वास्तविकत दुनिया से दूर न हो जाएं.

यूजर्स का रिएक्शन

प्रेमानंद महाराज के मोबाइल और एआई पर दिए गए विचारों का कई लोगों ने सपोर्ट किया. यूजर्स ने वीडियो पर कमेंट भी किए. एक ने लिखा, गुरुजी मोबाइल की वजह से उन्होंने आपको सुन लिया था लेकिन आपको सुनना मुश्किल था. दूसरे ने कहा, महाराज जी अगर दाहिनी आंख फड़क रही है तो उसका क्या संकेत है बताओ. तीसरे ने कहा कि आप भी मोबाइल के कारण से मिले जो मुझे सदमार्ग का ज्ञान मिल पाया. अन्य ने कहा, मोबाइल नहीं होता तो आपका कोई नहीं जानता बाबा जी.

Similar News