‘चौथे पर 21 हजार, पांचवें बच्चे पर 31 हजार दूंगा’, तलवार लहराने वाले पिंकी चौधरी का एलान, Video Viral

हिंदू रक्षा दल के नेता भूपेंद्र शर्मा उर्फ पिंकी चौधरी ने एक बार फिर चौंकाने वाला बयान दिया है. वायरल वीडियो में उन्होंने कहा कि जो हिंदू चौथा और पांचवां बच्चा पैदा करेगा, उसे ईनाम दूंगा.जानिए कौन है पिंकी, किस मामलों में हो चुके हैं गिरफ्तार?;

( Image Source:  सोनसिंह यादव @SONSINGH_Ya )
By :  धीरेंद्र कुमार मिश्रा
Updated On : 31 Jan 2026 3:21 PM IST

हिंदू रक्षा दल के नेता भूपेंद्र शर्मा उर्फ पिंकी चौधरी ने एक बार फिर चौंकाने वाला बयान देकर सबको चौंका दिया है. एक वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि उन्होंने एलान किया है कि जो हिंदू चौथा और पांचवां बच्चा पैदा करेगा, उसे ईनाम दूंगा. इससे पहले भी वह तलवार बांटने जैसा काम कर विवादों में आए थे. अब बच्चों की संख्या बढ़ाने पर नकद इनाम का एलान किया है.

हिंदू रक्षा दल से जुड़े पिंकी चौधरी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है. वीडियो में पिंकी चौधरी खुले मंच से यह कहते दिख रहे हैं, 'जो चौथा बच्चा पैदा करेगा उसे 21 हजार और पांचवें बच्चे पर 31 हजार रुपये हिंदू रक्षा दल देगा.' यह पहला मौका नहीं है जब पिंकी चौधरी अपने बयानों और गतिविधियों को लेकर विवादों में घिरे हों. इससे पहले भी वह कानून व्यवस्था से जुड़े मामलों में भाषण देकर सुर्खियों में रह चुके हैं.

पिंकी चौधरी का नाम कई बार विवादों में आया है. एक बार दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमले की कोशिश में भी उनका नाम सामने आया था. इस मामले में उनके खिलाफ कोई खास कार्रवाई नहीं हुई थी.

कौन है हिंदू रक्षा दल का पिंकी चौधरी?

पिंकी चौधरी का मूल नाम भूपेंद्र शर्मा है. वह लोगों के बीच 'भैया' के नाम से भी लोकप्रिय हैं. गाजियाबाद के शालीमार गार्डन में रहने वाले पिंकी चौधरी ने वर्ष 2013 में हिंदू रक्षा दल नामक संगठन बनाया था. इसमें दिल्ली-एनसीआर के एक लाख से अधिक सदस्य जुड़े होने का दावा किया जाता है. वह अक्सर उग्र हिंदुत्व से जुड़े कार्यक्रमों में दिखाई देता है. उसकी पहचान एक ऐसे चेहरे के तौर पर बनी है जो खुलेआम मंचों पर भड़काऊ बयान देते हैं.

तलवार लहराने को बताया था 'शक्ति प्रदर्शन'

पिंकी चौधरी समय समय पर सामाजिक और जनसंख्या जैसे संवेदनशील मुद्दों पर उत्तेजक टिप्पणियां करते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले उसके वीडियो अक्सर विवाद और पुलिस जांच की वजह बनते हैं. इससे पहले वह वायरल वीडियो में तलवार लहराते हुए नजर आ चुके हैं. अबइबच्चों की संख्या बढ़ाने पर नकद इनाम देने की बातें की है.

किस मामले में हुई थी गिरफ्तारी?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिंकी चौधरी इससे पहले सार्वजनिक स्थान पर हथियारों का प्रदर्शन कर चुके हैं. वह भड़काऊ भाषण और शांति व्यवस्था भंग करने से जुड़े मामलों में पुलिस कार्रवाई का सामना भी कर चुके हैं. कुछ मामलों में उससे पूछताछ हुई, तो कुछ में उसे हिरासत में भी लिया गया. हालांकि, हर बार वह खुद को 'सामाजिक कार्यकर्ता' बता अपने बयानों का बचाव करते नजर आते हैं.

दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में वर्ष 2020 में हुई हिंसा मामले में भी पिंकी चौधरी का नाम सामाने आया था. छात्रों ने हिंसा में पिटाई का आरोप लगाया था. इसकी जिम्‍मेदारी भी पिंकी चौधरी ने ली थी. जनवरी 2014 में पिंकी चौधी के हिंदू रक्षा दल पर गाजियाबाद के कौशांबी में आम आदमी पार्टी के दफ्तर पर हमले का भी आरोप लगा था. इस मामले में भी पिंकी चौधरी और उसके साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

इसके अलावा, झुग्गियों में रहने वाले लोगों को रोहिंग्या बताकर वहां आग लगाने का आरोप भी पिंकी चौधरी पर लगा था. इस मामले में उसकी गिरफ्तारी हुई थी. पुलिस ने तब उसके खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की रिपोर्ट भेजी, लेकिन एक्शन नहीं हो पाया.

पहले ये बताओ खुद कितने बच्चे पैदा किए?

पिंकी चौधरी के बयान पर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. यूजर्स इस पर तरह तरह के बयान दे रहे हैं. गुरु प्रसाद यादव नाम के यूजर ने ग्रोक से पूछा है कि बताओ पिंकी ने कितने बच्चे पैदा किए. वहीं एक अन्य यूजर जज्बात ने सवाल किया है कि अगर कोई 10 ... 15 पर कर गया तो. और हां ये हर महीना मिलेगा या एक बार...

Similar News