स्वतंत्रदेव सिंह को बनाया गया बंधक? मंत्री को MLA ने 100 ग्राम प्रधानों के साथ घेरा; उधर केशव के सामने ही भिड़ गए BJP नेता-VIDEO
महोबा में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के कार्यक्रम के दौरान बीजेपी विधायक ब्रजभूषण राजपूत और उनके समर्थकों ने पानी और खराब सड़कों को लेकर कड़ा विरोध किया, जिससे सरेआम नोकझोंक और हंगामा हुआ. वहीं, गोसाईगंज में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में बीजेपी नेताओं के बीच धक्का-मुक्की का वीडियो वायरल हो गया. इन घटनाओं ने बीजेपी के भीतर असंतोष और अनुशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं.;
महोबा में मंत्री स्वतंत्र देव से भिड़े बीजेपी विधायक ब्रजभूषण राजपूत
(Image Source: X@upadhyayabhii )Swatantra Dev Singh Brajbhushan Rajput clash viral video, Mahoba water crisis: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में योगी सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह के कार्यक्रम के दौरान उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया, जब बीजेपी विधायक ब्रजभूषण राजपूत और उनके समर्थकों ने जल आपूर्ति और खराब सड़कों को लेकर खुला विरोध शुरू कर दिया. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि मंत्री के काफिले को बीच रास्ते रोक लिया गया और सरेआम नोकझोंक और धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई.
चरखारी से बीजेपी विधायक ब्रजभूषण राजपूत लंबे समय से अपने क्षेत्र में पानी की किल्लत और जल जीवन मिशन के तहत खोदी गई सड़कों की मरम्मत न होने से नाराज थे. शुक्रवार को जब मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह महोबा पहुंचे, तो विधायक के साथ करीब 100 ग्राम प्रधानों ने रामश्री महाविद्यालय के पास मंत्री के काफिले को घेर लिया. इस दौरान मंत्री के समर्थकों, विधायक समर्थकों और पुलिस अधिकारियों के बीच तीखी बहस हुई, जो जल्द ही अफरातफरी में बदल गई.
स्वतंत्र देव सिंह खुद विधायक को साथ लेकर डीएम कार्यालय पहुंचे
विवाद बढ़ता देख मंत्री स्वतंत्र देव सिंह खुद विधायक को साथ लेकर डीएम कार्यालय पहुंचे, जहां ग्राम प्रधानों और अधिकारियों के साथ बैठक की गई. विधायक ब्रजभूषण राजपूत ने आरोप लगाया कि गांवों में पीने के पानी की गंभीर समस्या है और टूटी सड़कों से ग्रामीण परेशान हैं, लेकिन प्रशासन आंख मूंदे बैठा है. इस हाई-प्रोफाइल टकराव से जिले के प्रशासनिक और राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया.
केशव प्रसाद मौर्य के सामने जिलाध्यक्ष से भिड़ा बीजेपी नेता
इसी बीच, बीजेपी के भीतर एक और शर्मनाक घटना सामने आई है. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में गोसाईगंज में आयोजित शांति भोज कार्यक्रम के दौरान बीजेपी जिला अध्यक्ष संजीव सिंह और नेता सच्चिदानंद पांडेय आपस में भिड़ गए. पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू की माता के निधन के बाद आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धांजलि देने पहुंचे नेताओं के बीच पहले कहासुनी हुई और फिर बात धक्का-मुक्की तक पहुंच गई.
डिप्टी सीएम के अंगरक्षकों को करना पड़ा हस्तक्षेप
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हालात इतने बिगड़ गए कि डिप्टी सीएम के अंगरक्षकों को हस्तक्षेप कर दोनों नेताओं को अलग करना पड़ा. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो ने बीजेपी के भीतर अनुशासन और आंतरिक कलह को लेकर नए सवाल खड़े कर दिए हैं.