अब रोज तड़के प्रेमानंद महाराज के नहीं होंगे दर्शन! सामने आई वजह, जानें Health Update
वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज रोज तड़के अपने भक्तों को दर्शन देते थे. वह सुबह 2 बजे राजा केलि कुंज आश्रम तक पदयात्रा करते थे, जहां रातभर से जमा भक्तों की भीड़ उनके दर्शन का सौभाग्य प्राप्त करती थी. लेकिन अब इन तड़के दर्शन को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया है.;
Premanand Ji Maharaj: राधारानी के परम भक्त प्रेमानंद जी महाराज की लोकप्रियता आज के समय देश नहीं बल्कि विदेश तक फैल चुकी है और उनके प्रवचन सुनने के लिए हर दिन न जाने कितने लोग पहुंचते हैं. महाराज जी वृंदावन स्थित अपने आश्रम श्री हित राधा केलि कुंज में जो प्रवचन देते हैं, उसे लोग दुनिया भर में यूट्यूब और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए सुनते हैं इतना ही नहीं महाराज जी के दर्शन करने के लिए रोजाना हजारों लोग वृंदावन पहुंचते हैं. इसी बीच उनको लेकर एक खबर सामने आई है.
बदा दें कि, वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज रोज तड़के अपने भक्तों को दर्शन देते थे. वह सुबह 2 बजे राजा केलि कुंज आश्रम तक पदयात्रा करते थे, जहां रातभर से जमा भक्तों की भीड़ उनके दर्शन का सौभाग्य प्राप्त करती थी. लेकिन अब इन तड़के दर्शन को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया है. भक्तों को अब सुबह प्रेमानंद महाराज के दर्शन नहीं मिलेंगे.
प्रेमानंद के दर्शन के लिए जाने वालों के लिए खबर
प्रेमानंद जी महाराज के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल भजन मार्ग पर जानकारी दी है जिसमें कहा गया है कि ' सूचना आप सभी को सूचित किया जाता है कि पूज्य महाराज जी के स्वास्थ व बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए, पूज्य महाराज जी, जो पद यात्रा करते हुए रात्रि 02:00 बजे से श्री हित राधा केलि कुंज जाते थे, जिसमें सब दर्शन पाते थे, वो अनिश्चित काल के लिए बंद किया जाता है.
यह पहली बार नहीं है जब प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा को रोका गया हो. इससे पहले भी हाथरस के दौरान पदयात्रा को अस्थायी रूप से स्थगित किया गया था. उस समय हादसे में 121 लोगों की दुखद मृत्यु के बाद संत समाज ने सुरक्षा कारणों में यह कदम उठाया गया था.