न सिर न हथेली... Noida के पॉश इलाके में महिला की सिरकटी लाश मिलने से मचा हड़कंप- नाले में तैर रहा था नग्न शव
Noida News: नोएडा के नाले से एक महिला का निर्मम हालत में पड़ा शव बरामद हुआ. घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की तैयारी है, ताकि किसी सुराग तक पहुंचा जा सके. पुलिस के अनुसार, यह शव बिना सिर और बिना हथेलियों के मिला है.;
Noida News: यूपी के नोएडा से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. गुरुवार 6 नवंबर की सुबह एक पॉश इलाके में एक महिला की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई. शव एक नाले से बरामद हुआ है, इस खबर के सामने आने से लोग डरे हुए हैं. अभी मामले की जांच की जा रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को जैसे ही सूचना मिली वह मौके पर पहुंची. पुलिस के अनुसार, यह शव बिना सिर और बिना हथेलियों के मिला है, जिससे साफ है कि हत्या कहीं और की गई और सबूत मिटाने के लिए शरीर के हिस्से काटकर यहां फेंका गया.
सिर कटी महिला की लाश
यह मामला सेक्टर-39 थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को नाले से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.
पुलिस का कहना है कि 6 नवंबर 2025 की सुबह उन्हें सेक्टर-82 के पास नाले में एक अज्ञात महिला का शव पड़े होने की जानकारी मिली. टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घटनास्थल की जांच की. अब कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस महिला की पहचान के लिए आसपास के क्षेत्रों में पता लगा रही है. साथ ही घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की तैयारी है, जिससे किसी सुराग तक पहुंचा जा सके. पुलिस ने हत्या की आशंका जताते हुए कहा है कि यह किसी संगठित अपराध का मामला हो सकता है. मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित कर दी गई है.
प्रेम संबंध में हत्या
हाल ही में राबूपुरा निवासी राहुल (36) की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि अमित ने जाल बिछाकर राहुल को एक सुनसान जगह पर लाकर चाकू से हमला किया. पुलिस ने हत्या हथियार भी बरामद किया है. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है.