बीवी और बच्चा साथ ले जाना है तो पहले दो 5 लाख! महोबा में ससुर ने की दामाद से अजीबोगरीब मांग

Mahoba Viral News: यूपी के महोबा में एक शख्य जब अपनी बीवी और बच्चों को वापस लेने सुसराल पहुंचा तो उन लोगों ने उन्हें वापस भेजने के मना कर दिया. इसके बदले में 5 लाख रुपये की मांग की. करीब डेढ़ साल से वह अपने ससुराल वालों की मांग पूरी करने में लगा है, लेकिन बीवी अभी भी अपने मायके में है. अब वह परेशान होकर पुलिस के पास पहुंचा है और उनसे मदद मांगी है.;

( Image Source:  META AI )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 28 Nov 2025 1:13 PM IST

Mahoba Viral News: उत्तर प्रदेश को महोबा से बड़ी ही फिल्मी ड्रामा सामने आया है. यहां पर एक शख्स को अपनी बीवी ही और बेटी को वापस घर ले जाने के लिए उसके ससुर ने पैसों की डिमांड की है. यह बिल्कुल 'मिस्टर एंड मिससे खिलाड़ी' फिल्म के जैसी ही है. ससुर ने दामाद से 5 लाख रुपये की मांगे हैं. सोशल मीडिया पर इस खबर की काफी चर्चा हो रही है.

महोबा जिला का यह मामला गजब का है. ससुर के दामाद से 5 लाख मांगने की बात पूरे इलाके में फैल गई है. परिवार ने साफ कहा, पैसे दो और बीवी बच्चे को ले जाओ. अब शख्स ससुराल वालो से बुरी तरह परेशान हो चुका है. उसने पुलिस में इस मामले के संबंध में शिकायत दर्ज कराई है.

क्या है मामला?

जानकारी के अनुसार, पीड़ित शहजाद ने अपनी पत्नी के घरवालों के खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत की है. जिसमें उसने बताया कि मेरी बीवी और बेटी को वापस मेरे साथ घर भेजने को मुझसे 5 लाख रुपये की डिमांड की गई है. कुछ साल पहले शहजाद की शादी तबस्सुम से हुई थी. दोनों के दो बच्चे पैदा हुए थे. बच्चों के होने के बाद तबस्सुम के पिता नसीर और मां जुबेदा उसे वापस अपने घर ले गए.

शहजाद ने कहा, जब मैंने उन्हें वापस लाने की कोशिश की तो मुझसे पैसों की मांग करने लगे. वह धीरे-धीरे उनकी मांग भी पूरा करता रहा, लेकिन अब तक उसकी पत्नी को मायके वालो ने वापस नहीं भेजा. इस बात को करीब डेढ़ साल हो चुके है और पैसे देता जा रहा है लेकिन बीवी अपने मायके में ही है. पीड़ित पति ने पुलिस से मदद मांगी है और कहा, मैं छोटी-मोटी नौकरी करता हूं कोई करोड़पति नहीं हूं जो ससुराल वालो की मांग पूरी करता रहूंगा. पुलिस ने शहजाद को मदद करने का भरोसा दिलाया है.

4 दिन से पति गायब

बरेली में एक सरकारी स्कूल टीचर पुष्पेंद्र गंगवार चार दिन से अपने घर नहीं लौटे, जिससे उनकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. दावा किया जा रहा है कि उन्हें ऑनलाइन गेमिंग की लत थी. इस वजह से उन्होंने काफी कर्ज ले लिया था, इसलिए वह भाग गए. अब उनकी पत्नी ने रोते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने पति से वापस घर लौटने की अपील कर रही हैं.

Similar News