Begin typing your search...

दूसरी जेल में ट्रांसफर होगी 6 हफ्ते की प्रेग्नेंट मुस्कान, स्पेशल डाइट, मेडिकल समेत मिलेगी यह सुविधा

मेडिकल दिशा-निर्देशों और जेल मैनुअल के प्रावधानों के अनुसार, अब दोनों महिलाओं को खास देखभाल की सुविधा दी जाएगी, जिसमें उनके लिए स्पेशल डाइट, मेडिसिन और रेगुलर मेडिकल चेकअप शामिल हैं.

दूसरी जेल में ट्रांसफर होगी 6 हफ्ते की प्रेग्नेंट मुस्कान, स्पेशल डाइट, मेडिकल समेत मिलेगी यह सुविधा
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 13 April 2025 4:06 PM

मेरठ हत्याकांड में ताजा घटनाक्रम में मुख्य आरोपी और प्रेग्नेंट मुस्कान रस्तोगी को अलग बैरक में शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है. उसके साथ एक अन्य प्रेग्नेंट कैदी को भी शिफ्ट किया जाएगा. मुस्कान रस्तोगी, जो इस समय लगभग छह हफ्ते की प्रेग्नेंट है, उन्हें जेल मैनुअल के अनुसार ट्रांसफर किया जाएगा.

जिसमें प्रेग्नेंट कैदियों के लिए विशेष व्यवस्था और आवास की व्यवस्था अनिवार्य है. उसके साथ एक अन्य महिला कैदी संगीता, जिसकी अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में भी उसके प्रेग्नेंट होने की पुष्टि हुई है, को भी उसी निर्दिष्ट बैरक में ट्रांसफर किया जाएगा. जेल प्रशासन को शनिवार को दोनों कैदियों की मेडिकल रिपोर्ट मिल गई.

मिलेंगी यह सेवाएं

मेडिकल दिशा-निर्देशों और जेल मैनुअल के प्रावधानों के अनुसार, अब दोनों महिलाओं को खास देखभाल की सुविधा दी जाएगी, जिसमें उनके लिए स्पेशल डाइट, मेडिसिन और रेगुलर मेडिकल चेकअप शामिल हैं. सीनियर जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने इस कदम की पुष्टि करते हुए कहा, 'प्रेग्नेंट कैदियों को उचित देखभाल और ध्यान मिले, यह सुनिश्चित करने के लिए ट्रेन्ड कर्मचारियों को तैनात किया गया है. हम यह सुनिश्चित करने के लिए सभी जरुरी कदम उठा रहे हैं कि उन्हें किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े.'

प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या

मुस्कान रस्तोगी पर अपने प्रेमी साहिल शुक्ला की मदद से अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या करने का आरोप है. मृतक सौरभ जो हत्या से एक हफ्ते पहले ही अपने घर मेरठ लौटा था, उसकी पत्नी मुस्कान और साहिल ने हत्या की साजिश रची. दोनों ने वारदात को अंजाम दिया और शव को एक ड्रम में बंदकर ऊपर से सीमेंट डाल दिया. इस खौफनाक वारदात ने हर किसी को हैरान कर दिया था. हालांकि दोनों गिरफ्तार हो गए और मामला कोर्ट में चल रहा है.


अगला लेख