'प्लीज, अपने माता-पिता से कोई बात मत छिपाइए...'; मुस्कान की मां ने बच्चों से की भावुक अपील

मेरठ हत्याकांड की आरोपी मुस्कान रस्तोगी की मां कविता ने शुक्रवार को कहा कि यदि उनकी बेटी ने अपने माता-पिता से बातें नहीं छिपाई होतीं, तो आज वह जेल में नहीं होती. कुछ दिन पहले मर्चेंट नेवी अधिकारी रहे सौरभ राजपूत का शव एक ड्रम से बरामद हुआ था, जिसके बाद यह मामला प्रकाश में आया. कविता ने सभी बच्चों से अपील की है कि वे अपने माता-पिता से कुछ भी न छिपाएं.;

Meerut Saurabh Rajput Murder Case: मेरठ मर्डर केस ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. मर्चट नेवी में काम कर चुके सौरभ राजपूत की उसकी पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने हत्या कर दी. दोनों इस समय जेल में हैं. इस बीच, मुस्कान की मां कविता ने अपनी बेटी के फैसलों पर दुख और पछतावा व्यक्त किया है. उन्होंने सभी बच्चों को यह संदेश दिया कि वे अपने माता-पिता से कभी कुछ न छिपाएं.

कविता का कहना है कि उनकी बेटी मुस्कान पिछले दो सालों में 10 किलो वजन कम कर चुकी थी. उन्होंने बार-बार उससे परेशानी पूछने की कोशिश की, लेकिन उसने कुछ नहीं बताया. अब जब वह जेल में है, तो यह समझ नहीं आ रहा कि क्या उसे किसी ने ब्रेनवॉश किया था या वह ड्रग्स ले रही थी. मुस्कान की मां का मानना है कि अगर उनकी बेटी ने अपने दिल की बात साझा की होती, तो शायद आज वह इस स्थिति में न होती.

मुस्कान और साहिल पर क्या आरोप हैं?

मुस्कान और उसके कथित प्रेमी साहिल शुक्ला पर आरोप है कि उन्होंने सौरभ राजपूत की हत्या की, क्योंकि उन्हें लगा कि वह उनके संबंध और नशे की लत में बाधा बन सकता है. उन्होंने सौरभ के शरीर के टुकड़े करके उसे ड्रम में डालकर सीमेंट के घोल में जमा दिया, ताकि इसकी जानकारी किसी को न हो. पिछले सप्ताह मुस्कान ने अपने माता-पिता के सामने अपने पति की हत्या की बात कबूल की, जिसके बाद उन्होंने उसे पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने के लिए कहा. कविता ने बताया कि मुस्कान ने दो वर्षों में 10 किलोग्राम वजन कम किया था.

''मैं उसके लिए मृत्युदंड से कम कुछ नहीं चाहता"

मुस्कान के पिता प्रमोद ने बताया कि उनकी बेटी ने स्वीकार किया कि उसने और उसके मित्र ने मिलकर सौरभ राजपूत की हत्या की. प्रमोद ने कहा, "जब हम पुलिस स्टेशन जा रहे थे, मैंने स्कूटर रोका और उससे सच्चाई बताने को कहा... तब उसने स्वीकार किया कि उसने और उसके मित्र ने मिलकर उसके पति की हत्या की. उन्होंने उसके शरीर को ड्रम में डालकर ऊपर से सीमेंट डाल दिया. मैंने मुस्कान को पुलिस स्टेशन ले जाकर सच्चाई बताने को कहा... इस तरह मामला सुलझा. इस मामले में जल्द से जल्द फैसला आना चाहिए. मैं उसके लिए मृत्युदंड से कम कुछ नहीं चाहता."

''सौरभ राजपूत की हत्या के पीछे तांत्रिक कारण''

सौरभ राजपूत के परिवार का दावा है कि इस हत्या के पीछे तांत्रिक कारण हैं. सौरभ की मां ने कहा, "मुस्कान और साहिल दोनों तांत्रिक क्रियाओं में लिप्त थे. उन्होंने मेरे बेटे की हत्या तांत्रिक अनुष्ठानों के माध्यम से की. साहिल की तांत्रिक गतिविधियों का मस्कान के मन पर ऐसा प्रभाव पड़ा कि उसने अपनी छह वर्षीय बेटी से दूरी बनानी शुरू कर दी. साहिल ने मुस्कान को नशे का आदी और पूरी तरह से अंधविश्वासी बना दिया था." 

Similar News