गर्दन धड़ से अलग, कलाइयों से दोनों हाथ कटे, दिल में तीन बार चाकू; सौरभ का पोस्टमार्टम करते समय डॉक्टर के भी कांप गए हाथ
मेरठ में मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत की निर्मम हत्या की खबर से हर कोई सन्न है. इस वीभत्स हत्याकांड की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद डॉक्टर, चीफ फार्मासिस्ट और अस्पताल का पूरा स्टाफ भी दहशत में है. शव के 15 टुकड़े किए गए थे, और यह अमानवीय कृत्य देखने वालों के लिए एक भयावह अनुभव था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के चौंकाने वाले खुलासे हुए है.

मेरठ में मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत की निर्मम हत्या की खबर से हर कोई सन्न है. इस वीभत्स हत्याकांड की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद डॉक्टर, चीफ फार्मासिस्ट और अस्पताल का पूरा स्टाफ भी दहशत में है. शव के 15 टुकड़े किए गए थे, और यह अमानवीय कृत्य देखने वालों के लिए एक भयावह अनुभव था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के चौंकाने वाले खुलासे हुए रिपोर्ट के अनुसार, सौरभ पर तीन बार चाकू से दिल पर वार किया गया, जिससे उसका हृदय बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था. शव को काटकर एक बड़े ड्रम में सीमेंट से सील कर दिया गया था और मौत के करीब दो हफ्ते बाद उसके अवशेष बरामद किए गए.
सफेद चादर में लिपटा शव देख चौंक गए लोग
बुधवार शाम पांच बजे, जब शव को अंतिम संस्कार के लिए ब्रह्मपुरी के इंदिरानगर लाया गया, तो देखने वालों की रूह कांप गई. शव की लंबाई सामान्य से कम और चौड़ाई अधिक लग रही थी, क्योंकि पैर धड़ की ओर मुड़ गए थे. सिर पहले से ही अलग रखा गया था. यह देखकर लोग एक-दूसरे से सवाल करने लगे कि यह इतनी भयानक स्थिति में कैसे पहुंचा.
डॉक्टरों ने कहा- ऐसा मामला पहले कभी नहीं देखा
मेरठ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. अशोक कटारिया ने बताया कि अपने 30 साल के करियर में उन्होंने ऐसा निर्मम मामला कभी नहीं देखा. उन्होंने कहा कि शव को न केवल काटा गया था, बल्कि उसे जलाने और पहचान मिटाने की कोशिश भी की गई थी. यह हत्या न केवल रिश्तों में बढ़ते अविश्वास को उजागर करती है, बल्कि समाज में बढ़ती बर्बरता और क्रूरता को भी दर्शाती है. पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है, और यह घटना मेरठ के इतिहास में सबसे खौफनाक हत्याकांडों में से एक बन गई है.
पत्नी और प्रेमी ने मिलकर रची थी खौफनाक साजिश
इस निर्मम हत्या का आरोप मुस्कान रस्तोगी और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला पर है. मुस्कान ने अपने पति सौरभ राजपूत के खाने में 3 मार्च को नशीला पदार्थ मिला दिया. जब सौरभ बेहोश हो गया, तो मुस्कान ने साहिल को बुलाया और दोनों ने मिलकर कई बार चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद साहिल ने सौरभ का सिर उस्तरे से काट दिया, उसके हाथों को कलाई से अलग कर दिया और शरीर के अन्य हिस्सों को भी कई टुकड़ों में बांट दिया.
मुस्कान ने शव का धड़ अपने बिस्तर के बक्से में छुपा दिया. साहिल ने सिर और हाथों को अपने कमरे में रखा. 4 मार्च को उन्होंने बाजार से एक बड़ा नीला ड्रम और सीमेंट खरीदा, फिर शव के टुकड़ों को उसमें डालकर सील कर दिया. डॉ. कटारिया के अनुसार, शव पर गीली सीमेंट डालकर उसे जलाने की कोशिश की गई थी, जिससे त्वचा को नुकसान पहुंचे. रिपोर्ट में यह भी पाया गया कि पीड़ित के दांत हिल रहे थे और त्वचा ढीली हो चुकी थी, जो इस घटना की क्रूरता को दर्शाता है. सीएमओ डॉ. कटारिया ने कहा कि अपने 30 साल के करियर में उन्होंने इतना भयावह मामला पहले कभी नहीं देखा. इस निर्मम हत्या ने पूरे क्षेत्र को हिलाकर रख दिया है और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.