बेटा, मम्मी लंदन गई और पापा कभी नहीं लौटेंगे... मां के पास जाने की जिद पर अड़ी पीहू; दूसरे जेल में शिफ्ट होगा साहिल
सौरभ हत्याकांड में जेल के अंदर साहिल शुक्ला पर कैदियों का गुस्सा बढ़ गया, जिससे उसे दूसरी जेल में शिफ्ट करने की तैयारी हो रही है. मुस्कान की बेटी पीहू मां के पास जाने की जिद कर रही है, लेकिन उसका भविष्य अनिश्चित है. जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि काउंसलिंग के दावों पर संदेह है.;
सौरभ हत्याकांड में शामिल साहिल शुक्ला को लेकर जेल के अंदर भी तनाव बढ़ता जा रहा है. जेल में अन्य कैदियों ने उसके प्रति आक्रोश दिखाया, जिसके चलते उसे दूसरी जेल में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है. छात्र नेता विनित चपराना ने भी जेल प्रशासन से अनुरोध किया है कि साहिल को तुरंत स्थानांतरित किया जाए, ताकि जेल के भीतर माहौल सामान्य बना रहे.
जेल में साहिल की पिटाई की खबर बाहर आने के बाद जेल अधीक्षक ने सख्त रुख अपनाया और बंदी रक्षकों को फटकार लगाई. जेल प्रशासन का दावा है कि साहिल और मुस्कान की काउंसलिंग कराई जा रही है, लेकिन डॉक्टरों ने इससे इनकार किया है. डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें अभी तक दोनों से मिलने नहीं दिया गया है, जिससे काउंसलिंग की बात संदेहास्पद हो गई है.
पिटाई के बाद आए चोट के निशान
हत्या के आरोप में गिरफ्तार होने के बाद, साहिल को जेल में कड़ी सजा भुगतनी पड़ रही है. बंदियों ने उसकी बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसके चेहरे पर चोट के निशान पड़ गए. जेल प्रशासन के अनुसार, उसकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उसे दूसरी जेल में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
मुस्कान के पास जाने की जिद आकर रही पीहू
नानी कविता रस्तोगी के साथ रहने वाली छोटी पीहू अब अपनी मम्मी मुस्कान को याद करने लगी है. जब उसने बार-बार पापा के बारे में पूछा, तो नानी ने समझाया कि वह अब बहुत दूर जा चुके हैं और वापस नहीं आ सकते. मम्मी के बारे में पूछने पर उसे बताया गया कि वे लंदन में हैं और पीहू वहां तभी जा सकेगी जब उसकी पढ़ाई पूरी होगी. लेकिन यह बात पीहू को समझ नहीं आई, और उसने जिद पकड़ ली कि वह अपनी मम्मी से मिलना चाहती है.
दादी ने नहीं ली बच्ची की जिम्मेदारी
नाना और नानी ने किसी तरह उसे समझा-बुझाकर शांत करने की कोशिश की, लेकिन बच्ची की बेचैनी कम नहीं हो रही. दूसरी तरफ, पीहू की दादी रेणू ने अभी तक उसे अपने साथ रखने की कोई जिम्मेदारी नहीं ली है. जब उनसे इस बारे में पूछा जाता है कि पीहू उनके पास रहेगी या नहीं, तो वे सीधे जवाब देने के बजाय बात को घुमा देती हैं. हालांकि, मुस्कान की मां कविता ने यह साफ कर दिया है कि वह पीहू को सौरभ की आखिरी निशानी मानकर उसकी पूरी देखभाल करेंगी और उसे अपने पास रखेंगी.
2016 में हुई थी दोनों की शादी
मामले की जड़ 2016 में हुई शादी से जुड़ी है, जब मुस्कान ने सौरभ से प्रेम विवाह किया था. कुछ सालों बाद उसकी मुलाकात साहिल से हुई, जिससे उसकी नजदीकियां बढ़ गईं. इस रिश्ते ने सौरभ और मुस्कान के बीच दरार डाल दी और तलाक की नौबत आ गई. जब सौरभ लंदन से वापस आया, तो साहिल और मुस्कान ने मिलकर उसकी हत्या कर दी और शव को ड्रम में सील कर दिया.