Begin typing your search...

GT vs PBKS Highlights: कप्तानी और बल्ले से छाए श्रेयस अय्यर, रोमांचक मैच में पंजाब ने गुजरात को हराया

गुजरात टाइटन्स (GT) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच 25 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने धमाकेदार जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर (97) और शशांक सिंह (44 रन, 16 गेंद) की बेहतरीन पारियों की बदौलत 243/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया.

GT vs PBKS Highlights: कप्तानी और बल्ले से छाए श्रेयस अय्यर, रोमांचक मैच में पंजाब ने गुजरात को हराया
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 26 March 2025 12:31 AM IST

GT vs PBKS Highlights: गुजरात टाइटन्स (GT) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच 25 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने धमाकेदार जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर (97) और शशांक सिंह (44 रन, 16 गेंद) की बेहतरीन पारियों की बदौलत 243/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया. गुजरात टाइटन्स की ओर से साई किशोर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दो विकेट झटके. जवाब में गुजरात की टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी और पंजाब किंग्स ने मैच अपने नाम कर लिया.

पंजाब किंग्स (PBKS) की ओर से प्रभसिमरन सिंह और प्रियंश आर्य ने पारी की शुरुआत की, जबकि गुजरात टाइटन्स (GT) ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. आर्य ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी शुरू की, लेकिन प्रभसिमरन सिंह कगिसो रबाडा की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद आर्य ने कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर पावरप्ले में 73 रनों की जबरदस्त साझेदारी की.

शतक से चुके अय्यर

गुजरात के गेंदबाज आर साई किशोर ने मैच में बड़ा बदलाव लाते हुए लगातार दो गेंदों पर अजमतुल्लाह ओमरजई और ग्लेन मैक्सवेल को पवेलियन भेज दिया. दूसरी ओर, श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक पूरा किया और मार्कस स्टोइनिस के साथ भी अर्धशतकीय साझेदारी निभाई. हालांकि, स्टोइनिस भी साई किशोर की गेंद पर आउट हो गए. श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 97 रन बनाए, जबकि शशांक सिंह ने केवल 16 गेंदों में धमाकेदार 44 रन जड़ दिए. पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में 243/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया.

हालांकि, डेब्यू मैच में अर्धशतक से चूकते हुए आर्य 47 रन बनाकर आउट हो गए. फिर साई किशोर ने लगातार दो गेंदों पर अजमतुल्लाह उमरजई और ग्लेन मैक्सवेल को आउट कर रनगति पर ब्रेक लगाया. श्रेयस अय्यर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जड़ा और मार्कस स्टोइनिस के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की. अय्यर 97 रन बनाकर आउट हुए, जबकि शशांक सिंह ने 16 गेंदों में 44 रनों की तेजतर्रार पारी खेली, जिससे पंजाब किंग्स ने 243/5 का मजबूत स्कोर खड़ा किया.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटन्स की शुरुआत धीमी रही, लेकिन शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने पांच ओवर के भीतर ही 50 रन जोड़ लिए. गिल 33 रन बनाकर ग्लेन मैक्सवेल का शिकार बने. इसके बाद सुदर्शन और जोस बटलर ने एक और अर्धशतकीय साझेदारी कर पारी को संभाला. सुदर्शन ने शानदार अर्धशतक लगाया लेकिन 74 रन बनाकर अर्शदीप सिंह की गेंद पर आउट हो गए.

इसके बाद पंजाब के गेंदबाजों ने सटीक यॉर्कर डालकर गुजरात के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया. बटलर ने भी अर्धशतक लगाया लेकिन मार्को यानसेन ने उन्हें जल्द ही पवेलियन भेज दिया. पंजाब किंग्स के गेंदबाजों, खासकर विजयकुमार वैशाक, के शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम ने 11 रनों से जीत दर्ज की.

अगला लेख