4 साल तक यौन संबंध, 26 मिनट का अश्लील वीडियो... मंगेतर कांग्रेस नेता पूनम के साथ शादी से पहले सपा नेता दीपक पर GF ने लगाए ये आरोप

मेरठ में कांग्रेस नेता पूनम पंडित और उनके मंगेतर सपा नेता दीपक गिरी पर मामला दर्ज हुआ. दीपक की कथित गर्लफ्रेंड ने आरोप लगाया कि दीपक ने 4 साल तक अश्लील सामग्री दिखाकर ब्लैकमेल किया और 50 लाख से ज्यादा वसूले. सगाई के बाद लिव-इन एग्रीमेंट और तलाक केस भी कराया गया. पीड़िता ने बताया कि आरोपी के घर जाने पर उसे बंधक बनाकर पीटा गया और पूनम पर भी धोखा देने के आरोप लगे. मामले में दीपक के दो भाई और पिता भी शामिल हैं. मुकदमा भावनपुर थाने में 13 धाराओं के तहत दर्ज किया गया.;

( Image Source:  Social Media )
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 26 Oct 2025 6:06 PM IST

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक निजी विवाद ने राजनीतिक और सामाजिक गलियारों में सनसनी मचा दी है. समाजवादी पार्टी (सपा) के जिला स्तर के नेता दीपक गिरी और कांग्रेस नेत्री पूनम पंडित की सगाई के बीच कथित गर्लफ्रेंड द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों ने इस मामले को गंभीर मोड़ दे दिया है. थाना भावनपुर में दीपक गिरी, उनके पिता और भाइयों के साथ-साथ पूनम पंडित समेत कुल पांच लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.

मामला तब और गर्माया जब कथित पीड़िता ने आरोप लगाया कि दीपक गिरी ने नशीली कोल्डड्रिंक पिला कर अश्लील वीडियो बनाए और फिर ब्लैकमेल कर 50 लाख रुपये वसूले. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और राजनीतिक हलकों में इस घटना ने हलचल पैदा कर दी है.

FIR के बाद बढ़ा विवाद

पूनम पंडित ने FIR दर्ज होने के बाद साफ कहा कि वह हर हाल में दीपक गिरी से शादी करेंगी और मेरठ से चुनाव लड़ने की भी इच्छा जता चुकी हैं. वहीं कथित गर्लफ्रेंड दुर्गेश ने आरोप लगाया कि दीपक ने उसके साथ नशीली कोल्डड्रिंक देकर अश्लील हरकत की और वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया.

नशीली कोल्डड्रिंक और अश्लील वीडियो का आरोप

महिला का कहना है कि 2018 में फेसबुक पर दीपक से उनकी मुलाकात हुई थी. कुछ समय बाद दीपक ने उसे गंगासागर इलाके के मकान में बुलाया, जहां उसे बेहोश कर अश्लील हरकतें की गई. पीड़िता ने आरोप लगाया कि 40-50 लाख रुपए जबरन लिए गए और 2021 में दिखावे के लिए आर्य समाज मंदिर में शादी भी की गई. (फोटो- X)

धमकियों और बदनामी की कथाएं

पीड़िता ने कहा कि दीपक ने उसके पति से तलाक का मुकदमा करवाया ताकि उस पर नियंत्रण रखा जा सके. 15 अक्टूबर को दीपक ने कांग्रेस नेता पूनम पंडित से सगाई कर ली, जिसके बाद पीड़िता उनके घर पहुंची और जमकर हंगामा किया. महिला ने बताया कि 16 अक्टूबर को जब वह दीपक से मिलने गई, तो उसे उसके भाइयों और दीपक द्वारा बंधक बना लिया गया और मोबाइल छीन लिया गया.

पिता और परिवार की धमकियां

FIR में यह भी दर्ज है कि दीपक के पिता कृष्णपाल गिरी ने पीड़िता को धमकी दी कि वे पुलिस में हैं और उसकी नौकरी खत्म कर देंगे. पीड़िता का आरोप है कि पूनम और दीपक लगातार उसे धमका रहे हैं ताकि वह सार्वजनिक बयान न दे पाए. पीड़िता ने फेसबुक पर 26 मिनट लंबा वीडियो जारी किया, जिसमें पूरे मामले का खुलासा किया गया. उसने बताया कि दीपक ने चार साल से उसे प्रताड़ित किया और कई महिलाओं के साथ संबंध रखता था.

पूनम का बयान

पूनम पंडित ने मीडिया से कहा, “अगर दीपक गिरी फ्रॉड निकले तो मैं सगाई तोड़ दूंगी, किसी औरत का दर्द समझ सकती हूं.” उन्होंने दावा किया कि वह पीड़िता के साथ मिलकर कार्रवाई करवाने को तैयार हैं. इस मामले ने मेरठ में सियासी हलचल बढ़ा दी है. पुलिस ने दीपक गिरी, उनके पिता और भाइयों, तथा पूनम पंडित के खिलाफ जांच शुरू कर दी है और FIR के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Similar News