मंदिर में छुपा हैवान! भक्ति की आड़ में नाबालिगों की इज़्ज़त लूटता रहा पुजारी, बनाता था पोर्न वीडियो
सोचिए क्या हो जब एक पुजारी जिसे भगवान का रूप कहा जाता हो, उसकी हरकत हैवानों से भी बदतर निकले? मथुरा के एक गांव में रहने वाले पुजारी पर आरोप है कि वह नाबालिगों की पोर्न वीडियो बनाता है. इस सिलसिले में उसे सीबीआई उठाकर ले जा चुकी है.;
जैंत थाना क्षेत्र के गांव बाटी में करीब दस साल पहले एक बुजुर्ग श्याम बिहारी पुजारी बनकर आए. गांववालों के लिए वह पूजा-पाठ और सेवा का दूसरा नाम थे. मंदिर में शिवजी समेत कई देवी-देवताओं की मूर्तियों के बीच श्याम बिहारी ही पूजा-अर्चना करवाते थे. गांव के लोग रोज़ मंदिर आते, लेकिन किसी को अंदाजा तक नहीं था कि भगवान की शरण में बैठा यह पुजारी किस कदर अधर्म के रास्ते पर था.
19 जून को अचानक सादा कपड़ों में आई सीबीआई टीम ने मंदिर पहुंचकर पुजारी से पूछताछ शुरू की. पहले तो किसी को कुछ समझ नहीं आया, लेकिन फिर टीम पुजारी को अपने साथ ले गई. कुछ घंटों बाद वह मंदिर लौट आया, लेकिन शुक्रवार को फिर सीबीआई ने उसे उठा लिया. जैसे ही असली वजह सामने आई सभी हैरान रह गए.
पोर्न वीडियो बनाने का आरोप
पुजारी पर नाबालिगों की पोर्न वीडियो बनाने का आरोप है. इस खबर के फैलते ही गांव में सनसनी मच गई. हर कोई अवाक रह गया कि जिस शख्स को भगवान का रूप मानते थे, वही सबसे बड़ा पापी निकला.
पुजारी ने पहचान भी छुपाई
गांववालों के मुताबिक, श्याम बिहारी कभी भी अपना असली पता नहीं बताता था. बस इतना पता था कि उसकी एक बेटी है, जिससे मिलने के लिए वह कभी-कभी बाहर जाता था. दस साल से मंदिर में रहकर सेवा कर रहा था, लेकिन उसकी असलियत किसी को नहीं मालूम थी.
विश्वास पर गहरा आघात
इस घटना ने गांव के लोगों का पुजारियों और मंदिरों पर से भरोसा हिला दिया. भगवान के घर में बैठकर इस तरह का घिनौना काम हर कोई शर्मसार और गुस्से में है. अब गांव में सिर्फ इसी चर्चा है कि आखिर इतने सालों तक किसी को भनक क्यों नहीं लगी.
पुलिस भी अनजान, कार्रवाई गोपनीय
पूरे मामले में सीबीआई ने जांच को बेहद गोपनीय रखा. जैंत थाना प्रभारी अश्वनी कुमार ने भी कहा कि उन्हें सीबीआई की कार्रवाई की कोई जानकारी नहीं है, न ही कोई सूचना दी गई है.