प्रेमानंद महाराज के आश्रम में युवतियों के साथ दुर्व्यवहार! तीन युवतियों ने शिष्यों पर लगाया ये आरोप, देखिए VIDEO

वृंदावन के गौरी गोपाल आश्रम में संत प्रेमानंद महाराज के शिष्यों पर तीन युवतियों से दुर्व्यवहार का आरोप लगा है. बताया गया कि युवतियां रात एक बजे से लाइन में थीं, लेकिन पहले आ चुकी होने के कारण उन्हें टोकन नहीं दिया गया. युवतियों ने शिष्यों पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया. कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने कहा कि संभवतः पहली बार आने वालों को अवसर देने के लिए यह नियम बनाया गया होगा.;

( Image Source:  Social Media )
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 5 Nov 2025 9:40 PM IST

उत्तर प्रदेश के मथुरा के पवित्र नगरी वृंदावन से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां स्थित प्रसिद्ध गौरी गोपाल आश्रम में संत प्रेमानंद महाराज के शिष्यों पर युवतियों के साथ अभद्र व्यवहार का आरोप लगा है. यह मामला तब चर्चा में आया जब कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के प्रवचन कार्यक्रम के दौरान तीन युवतियों ने आश्रम के शिष्यों के खिलाफ अपनी आपबीती बताई. इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो Pawan Kumar Sharma नाम के एक यूजर ने शेयर किया है इसकी पुष्टी स्टेट मिरर हिंदी नहीं करता है.

देर रात दर्शन के लिए पहुंचीं युवतियां, मिला अपमान का सामना

जानकारी के अनुसार, तीन युवतियां प्रेमानंद महाराज की एकांतिक वार्ता (विशेष भक्ति संवाद) में शामिल होने के लिए रात एक बजे से ही आश्रम के बाहर कतार में लगी थीं. उन्होंने सभी आवश्यक प्रक्रिया पूरी की, लेकिन जब शिष्यों ने उनसे पूछा कि क्या वे पहले भी आश्रम आ चुकी हैं, तो युवतियों ने बताया कि वे जुलाई 2024 में यहां आई थीं. इस पर शिष्यों ने उन्हें टोकन देने से मना कर दिया और कहा, “जो पहले आ चुके हैं, उन्हें दोबारा प्रवेश नहीं मिलेगा.”

युवतियों का आरोप है कि न केवल उन्हें प्रवेश से रोका गया बल्कि शिष्यों का व्यवहार भी बेहद असभ्य और अपमानजनक था. उन्होंने कहा, “दर्शन देना या न देना आश्रम का अधिकार है, लेकिन बात करने का तरीका किसी भी संत के अनुयायियों को शोभा नहीं देता.”

क्या बोले अनिरुद्धाचार्य?

वायरल वीडियो में जब अनिरुद्धाचार्य से इस घटना पर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि संभवतः यह नियम इसलिए बनाया गया होगा ताकि “पहली बार आने वालों को दर्शन का अवसर मिल सके.” उन्होंने यह भी जोड़ा कि वे प्रेमानंद महाराज या उनके आश्रम की व्यवस्था पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते, क्योंकि हर संस्था के अपने आंतरिक नियम होते हैं.

प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य को लेकर मुस्लिम समुदाय ने भी की थी दुआ

गौरतलब है कि हाल ही में प्रेमानंद महाराज की तबीयत खराब हो गई थी, जिसके बाद न केवल हिंदू बल्कि मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी उनके स्वस्थ होने की कामना की थी. मुस्लिम समाज के श्रद्धालुओं ने दरगाह साबिर पाक में महाराज के चित्र के साथ चादर और फूल पेश करते हुए उनके दीर्घायु की दुआ मांगी थी. इसके अलावा प्रयागराज के एक युवक ने मदीना से उनके लिए विशेष दुआ पढ़ी थी, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

फिलहाल जांच और चर्चा जारी

हालांकि आश्रम की ओर से इस विवाद पर अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर तीखी बहस छिड़ गई है. भक्तों का एक वर्ग इसे “गलतफहमी और अफवाह” बता रहा है, जबकि कई लोग इसे “आश्रम व्यवस्था की कठोरता” से जोड़ रहे हैं.

Similar News