पत्नी की वफा पर था शक, फिर पति ने हथौड़े से मार- मारकर की हत्या, बेटे ने सुनाई दर्दनाक कहानी

नोएडा में एक पति ने अपनी पत्नी की सिर्फ शक के चलते हत्या कर दी. पति को शक था कि उसका अफेयर चल रहा है. अब इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.;

( Image Source:  AI: Representative Image )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 28 Nov 2025 4:41 PM IST

आजकल एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के कारण शादीशुदा जिंदगी तबाह हो रही हैं. हाल ही में मेरठ हत्याकांड ने सभी को हैरान कर दिया. अब इस कड़ी में नोएडा से एक खबर सामने आई है, जिसमें एक पति ने शक के चलते अपनी पत्नी की जान ले ली.

इस मामले में पुलिस ने बताया कि नूरुल्लाह हैदर का अपनी पत्नी अस्मा खान से एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर को लेकर झगड़ा हुआ था, जहां उसने गुस्से में आकर अपनी पत्नी के सिर पर हथौड़ा मारा. इसके कारण उसकी मौत हो गई.

नोएडा सेक्टर 15 का है मामला

कपल नोएडा के सेक्टर 15 इलाके में रहता है. अस्मा खान की उम्र 42 साल थी. वह पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर थी, जो एक प्राइवेट कंपनी में काम करती थी. अस्मा दिल्ली की रहने वाली थी, जिसमें जामिया मिलिया इस्लामिया से कॉलेज डिग्री ली थी.

पति है बेरोजगार

नूरुल्लाह हैदर बिहार से है. वह भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुका है. हालांकि, अभी उसके पास कोई नौकरी नहीं है. दोनों ने साल 2005 में शादी रचाई थी. इस शादी से दो बच्चे हैं. जहां बेटा भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा है. वहीं, लड़की 8वी क्लास में है.

कई दिनों से हो रहा था झगड़ा

इस मामले में पीड़िता के जीजा ने बताया कि अस्मा की बेटी ने उन्हें आज इस बारे में बताया. उनका कहना है कि दोनों के बीच कई दिनों से झगड़ा हो रहा था, लेकिन उन्हें इस बात की जरा भी भनक और उम्मीद नहीं थी कि इसका अंत मौत होगा.

बेटे ने पुलिस को दी खबर

पुलिस ने बताया कि इस हत्याकांड के बारे में अस्ना के बेटे ने पुलिस को खबर दी थी. बेटे ने 112 इमरजेंसी नंबर पर कॉल लगाया था. जैसे ही पुलिस को इस बात की सूचना मिली, उनकी टीम तुरंत मौके पर पहुंची, जहां उनके साथ फोरेंसिक एक्सपर्ट भी थे. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. साथ ही, लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. 

Similar News