महाकुंभ ने इन लोगों को बना दिया सोशल मीडिया स्टार, मोनालिसा से लेकर IITian बाबा तक को मिली नई पहचान
प्रयागराज महाकुंभ में स्नान का आखिरी दिन है. लाखों की संख्या में श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंच रहे हैं. वहीं इस कुंभ मेले ने कई लोगों को फेमस किया. यहां तक कुछ लोगों के लिए कमाई के नजरिए से ये मेला काफी शानदार रहा. कई लोगों के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इन वायरल वीडियो में वही चेहरे हैं जो इस समय काफी चर्चा में है.;
प्रयागराज महाकुंभ मेले का आज आखिरी दिन है. इस बार का महाकुंभ हर किसी के लिए यादगार रहने वाला है. खासतौर पर उनके लिए जिन्हें इस मेले से दुनिया में अपनी एक पहचान मिली है. हम बात कर रहे हैं. मेले से फेमस होने वाले लोगों की. कुछ लोग कुंभ मेले का फायदा उठाकर बिजनेस कर लिए तो कुछ ने एक्टिंग तक का सफर देख लिया. आज हम आपके लिए ऐसे ही लोगों की जानकारी लाए जिन्होंने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.
1. मोनालीसाः मेला गर्ल
मध्य-प्रदेश से कुंभ मेले में माला बेचने आई मोनालीसा रातों रात स्टार बन गई. बॉलिवुड में अपनी जगह बनाने को तैयार हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर इनकी कितनी चर्चा हो रही है, ये तो सब जानते हैं. मोनालीसा को देखकर उनकी खूबसुरती की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं.
2. IITian Baba
मोनालीसा के बाद अगर कोई दूसरा नाम सोशल मीडिया पर इस समय सुनाई दे रहा है, तो वो नाम आईआईटियन बाबा का है. IITian बाबा उर्फ अभय सिंह ने अपनी एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के सफर से आध्यात्म तक के सफर के बारे में सभी को बताया. जिसके कारण उनकी काफी चर्चा हुई. अब सोशल मीडिया पर ऐसा कोई शख्स नहीं जो उन्हें न जानता हो.
3. बाबा रामदेव का वीडियो
बाबा रामदेव का भी कुंभ मेले से एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था. जिसमें गलती से उनके पीछे खड़े एक साधु के सर पर बालों को फ्लिप करते हैं. इस दौरान उनके साथ बॉलिवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी भी पास ही खड़ी होती हैं और अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाती. वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा.
4. ममता कुलकर्णी
इस महाकुंभ में बॉलिवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी ने आध्यात्म मार्ग अपना लिया था. जिसके बाद उन्हें महामंडलेश्वर का पद सौंपा गया. इसपर बहुत विरोध हुआ. जिसके बाद उन्हें इस पद से हटा भी दिया गया था. लेकिन उन्होंने इस कारण काफी सुर्खियां बटोरी थीं.
5. वर्चुअल कराए स्नान
कुंभ से एक महिला का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जहां किसी कारण उनका पति मेले में शामिल नहीं हो पाया तो उसे स्नान करवाने के लिए वर्चुअल तरीका निकाल लिया. दरअसल महिला ने पति को वीडियो कॉल की और फोन समेत डुबकी लगा ली.
6, चाय बेचकर कमाए हजारों
जैसा की बताया कि जहां कुछ लोग फेमस हुए तो कुछ लोगों ने बिजनेस भी किया. एक कॉन्टेंट क्रिएटर शुभम प्रजापति की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. उन्होंने लोगों को चाय लगाने के बिजनेस आईडिया के बारे में बताया और किस तरह इससे उन्होंने एक दिन में 5 हजार रुपये कमा लिए इसकी भी जानकारी दी.
7. दातून बेचकर हो गया मालामाल
इसी तरह का आईडिया एक और व्यक्ति के दीमाग में आया. उसने बताया कि मेले में दातून बेचकर उसने पांच दिन में 30 से 40 हजार रुपये कमा लिए. उनका कहना है कि कभी-कभी तो रात में ही सारे दातून बिक जाते थे.
8. Businessman बाबा
IITian बाबा के बाद बिजनेसमैन बाबा भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए. इन्होंने दावा किया कि यह एक सफल बिजनेस छोड़कर आध्यात्म की राह पर निकल पड़े हैं. उनका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने दावा किया कि एक समय उनके पास 1000 करोड़ रुपये का बिजनेस था. अपनी आलीशान जिंदगी जी रहे थे. लेकिन उनका मानना है कि सिर्फ धन और दौलत से मन को शांति नहीं मिलती. इसलिए इस रास्ते पर उन्होंने चलने का फैसला लिया.