कानपुर के होटल में खाना खाने के बाद चार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की तबीयत बिगड़ी, हेनरी थॉर्नटन अस्पताल में भर्ती; अब कैसी है हालत?
Kanpur News: कानपुर में इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच चल रहे वन डे मुकाबले के दौरान ऑस्ट्रेलिया-ए टीम के चार खिलाड़ी पेट के दर्द का शिकार हो गए. इनमें से तेज़ गेंदबाज हेनरी थॉर्नटन भी शामिल हैं. अब उन्हें हल्का, हेल्दी और अधिक फल खाने पर जोर दिया जा रहा है जिससे वह जल्द पूरी तरह स्वस्थ हो जाएं.;
Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया-एक के बीच वन डे मुकाबला चल रहा है. इस बीच ऑस्ट्रेलिया टीम के हेनरी थार्नटन की तबीयब खराब हो गई है. कहा जा रहा है उन्होंने कानपुर के एक होटल से खाना खाया था, उसके बाद ही हालत बिगड़ी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हेनरी थार्नटन समेत 4 खिलाड़ियों के पेट में दर्द होने लगा और उन्हें बाकी सदस्य अस्पताल लेकर गए. घटना की जानकारी मिलते ही खाद्य विभाग की टीम होटल पहुंची और खाने के सैंपल लेकर जांच के लिए ले गई. रिपोर्ट के बाद ही सच सामने आएगा.
बीमार पड़े 4 खिलाड़ी
शनिवार (4 अक्टूबर) को ऑस्ट्रेलिया टीम के चार खिलाड़ियों को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. इनमें से तेज गेंदबाज हेनरी थॉर्नटन की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें रीजेंसी अस्पताल में भर्ती किया गया, जबकि अन्य तीन खिलाड़ियों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई.
टीम के मैनेजर ने बताया कि तीन खिलाड़ियों के रिपोर्ट सामान्य आने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई, जबकि थॉर्नटन में गंभीर संक्रमण के लक्षण पाए गए, जिसके कारण उन्हें निगरानी में रखा गया. बाद में उनकी स्थिति में सुधार होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और वे होटल लौट आए.
टीम के मैनेजर ने इस घटना के बाद खिलाड़ियों की डाइट में बदलाव किया. अब उन्हें हल्का, हेल्दी और अधिक फल खाने पर जोर दिया जा रहा है जिससे वह जल्द पूरी तरह स्वस्थ हो जाएं.
आरोपों पर होटल का बयान
होटल प्रबंधन ने इस घटना की वजह मौसम को बताया है. साथ ही खाने में गड़बड़ी की बात को मानने से इनकार किया. वहीं BCCI के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने भी इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अगर भोजन में कोई समस्या होती, तो सभी खिलाड़ियों को दिक्कत होती.
बता दें कि इस समस्या के बाद भी ऑस्ट्रेलिया ए टीम की तैयारी में कोई बड़ी रुकावट नहीं आई है. टीम प्रबंधन और डॉक्टरों की टीम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी जा रही है. रविवार को अंतिम मैच खेला जाएगा.
पहले मैच में भारत ने कांगारूओं को 171 रन से अंतर से हराया था. दूसरे में कंगारू ने 9 विकेट से सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली. अब आज का मैच खास होने वाला है.