प्यार प्यार न रहा! पार्क में बैठा था कपल, वीडियो वायरल होने के डर से भागा लवर; बदमाशों ने नाबालिग से किया रेप
कानपुर में एक लड़की के साथ दो शख्स ने रेप किया. दरअसल पीड़ित अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ एक सुनसान जगह पर बैठी थी, जिसके बाद दो लोग आकर उनकी वीडियो बनाने लगे और ब्लैकमेल करने की धमकी दी, जिसके बाद प्रेमी उसे छोड़कर वहां से भाग गया.;
कानपुर के महाराजपुर इलाके में एक नाबालिग लड़की के साथ एक बेहद दुखद और शर्मनाक घटना सामने आई. लड़की अपने प्रेमी महेश के साथ थी, लेकिन जिस दिन उनकी मुलाकात हुई, वह दिन उसके लिए एक भयानक हादसे में बदल गया. महेश उस दिन लड़की से मिलने आया था.
दरअसल कपल को बैठा देख दो लड़के उनके पास आए और वीडियो बनाना शुरू कर दिया. इसके बाद उन्होंने पैसे मांगे, जहां प्रेमी अपनी गर्लफ्रेंड को छोड़कर भाग गया, जिसके बाद उन आरोपियों ने लड़की का रेप किया.
ब्लैकमेलिंग के लिए खतरनाक वीडियो
दोनों सरसौल बाजार में घूमने निकले और लौटते वक्त एक सुनसान जगह, एक स्कूल की चारदीवारी के पास बैठ गए. यही वह जगह थी जहां उनकी जिंदगी का मंजर बदलने वाला था. इसी दौरान दिव्यांशु उर्फ लकी (19) और उसका 15 साल का साथी वहां पहुंचे. उन्होंने अचानक कपल का वीडियो बनाना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें 7,000 रुपये नहीं मिले तो यह वीडियो सोशल मीडिया पर डाल देंगे. महेश ने कहा कि वह ऑनलाइन भेज देगा, पर वे नकद पर अड़े रहे.
मौके से भागा प्रेमी
महेश ने उनसे कहा कि वह पैसे ऑनलाइन भेज देगा, लेकिन दोनों आरोपियों ने नकद ही मांग की. फिर क्या था, वे लड़की से छेड़छाड़ करने लगे. डर के मारे महेश वहां से भाग गया और लड़की को अकेले उन दोनों के हवाले छोड़ गया.
लड़की के साथ किया रेप
अकेली पड़ी लड़की को दोनों आरोपियों ने धमकाना शुरू कर दिया. उन्होंने उसका पर्स छीना, 1,000 रुपये लेकर उसकी नाक की पिन जबरदस्ती खींची जिससे वह खून से लथपथ हो गई. इसके बाद भी वे नहीं रुके और बारी-बारी से उसके साथ रेप किया.
आरोपी गिरफ्तार, प्रेमी फरार
पुलिस ने दिव्यांशु को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि उसका 15 साल के साथी किशोर गृह भेजा गया है. महेश की तलाश जारी है, जो फिलहाल फरार है. इस मामले में पुलिस ने बताया कि आरोपी कई घंटे बाद लड़की को उसकी मोटरसाइकिल से घर के पास छोड़ गए. पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही सभी आरोपियों को कड़ी सज़ा दिलाने का प्रयास कर रही है.