न पनीर, न रसगुल्ला! झांसी की शादी में कूलर की ठंडी-ठंडी हवा खाने के लिए लड़ पड़े बाराती | VIDEO

Jhansi Wedding Video: झांसी की इस वायरल शादी की रस्में पूरी हो चुकी थीं और दूल्हा-दुल्हन मंच पर बैठे थे. उनके पास एक कूलर रखा गया था जिससे उन्हें गर्मी से राहत मिल सके. अब कूलर की हवा खाने के लिए लड़की और लड़के वाले आपस में लड़ने लगे.;

( Image Source:  @gharkekalesh )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 1 Jun 2025 5:18 PM IST

Jhansi Wedding Video: सोशल मीडिया पर आए दिन शादी समारोह के वीडियो वायरल होते रहते हैं. कभी डांस तो कभी दूल्हा-दुल्हन की एंट्री सेरेमनी, इन दिनों झांसी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें बाराती कूलर की हवा के लिए लड़ते नजर आ रहे हैं. देखते-देखते विवाद काफी बढ़ गया और मारपीट शुरू हो गई.

जानकारी के अनुसार, शादी में रस्मों को भूलकर सभी कूलर की ठंडी हवा खाने के लिए आपस में लड़ने लगे. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई और कुर्सियां तक फेंकी गईं. यह घटना 28 मई को सिपरी बाजार क्षेत्र में हुई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

कूलर की हवा को लेकर लड़ाई

झांसी की इस वायरल शादी की रस्में पूरी हो चुकी थीं और दूल्हा-दुल्हन मंच पर बैठे थे. उनके पास एक कूलर रखा गया था जिससे उन्हें गर्मी से राहत मिल सके. लेकिन कुछ बाराती कूलर के सामने बैठ गए, जिससे दूल्हा-दुल्हन को हवा नहीं मिल पा रही थी.

लड़की पक्ष ने उनसे हटने की अपील की, लेकिन बात बढ़ गई और दोनों पक्षों में हाथापाई शुरू हो गई. इस दौरान लात-घूंसे और कुर्सियां फेंकी गईं. मोहल्ले के लोग भी इसमें शामिल हो गए, जिससे स्थिति और बिगड़ गई.

वीडियो का वायरल होना

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो पर लोगों ने मजेदार कमेंट किए. एक यूजर ने कहा, कूलर के लिए लात और घूंसे चले, अगर एसी होता तो क्या होता भाई! दूसरे ने लिखा, ऐसी शादियां 100 गुना बेहतर हैं WWE से! कभी भी ऐसी शादी से न चूकें और पॉपकॉर्न साथ रखें. कुछ ने तो यह भी सवाल किया,

आखिरकार टेंट हाउस को हुए नुकसान की भरपाई कौन करेगा? एक ने कहा, भाई दोनों ही खड़े हो जाते कूलर के सामने दूसरे का शादी ख़राब क्यों करना. अब ये कैसा कलेश है. हे भगवान, ये समाज सही दिशा में क्यों नहीं जा रहा.

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने इस मामले पर एक्शन लिया. लड़की पक्ष ने एसएसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई और वीडियो को सबूत के रूप में पेश किया. उनका आरोप था कि पहले की शिकायतों को पुलिस ने नजरअंदाज किया था. सर्कल ऑफिसर रामवीर सिंह ने पुष्टि की कि जांच चल रही है और वीडियो की जांच की गई है.

Similar News