यूपी में नर्स से हैवानियत, गैंगरेप के बाद प्राइवेट पार्ट में डाला मिर्च पाउडर और डंडा

उत्तर प्रदेश के जालौन से एक खबर आ रही है. जहां एक महिला का रेप किया गया है. महिला के परिजनों का कहना है कि उसके साथ डंडे से भी बलात्कार किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है, फिल्हाल महिला को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है.;

( Image Source:  Social Media )
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 9 Dec 2025 12:28 PM IST

उत्तर प्रदेश से एक बेहद ही दर्दनाक खबर आई है, जहां पर जालौन में एक नर्स के साथ बलात्कार हुआ है. नर्स के गुप्तांगों में डंडा और मिर्च पाउडर डाला गया है. बलात्कार दो लोगों ने किया है और चार लोगों ने नर्स को पकड़ रखा था. महिला के परिजनों का कहना है कि उसके साथ डंडे से भी बलात्कार किया गया है और साथ ही उसके मेन पार्ट्स में मिर्च पाउडर भी डाला गया है.

पुलिस का कहना है कि महिला का किसी और के साथ चक्कर था और उसके परिवार वालों ने उसके साथ मारपीट भी की है. साथ ही उसके परिवार वालों ने गंभीर आरोप भी लगाएं हुए हैं, जिसके आधार पर मामला दर्ज किया गया है. महिला के पति ने कहा कि उनकी पत्नी चुरखी थाने के अंतर्गत एक इलाके में स्टाफ नर्स के तैर पर काम करती है. गुरुवार की सुबह वह अपने काम पर जा रही थी, तभी उन्हें रास्ते में कुछ लोगों ने रोक लिया और पिर उन्हें झाड़ियों में ले जाकर बलात्कार किया.

पति ने बताया मामला

पति ने कहा कि मेरी पत्नी सुबह 9 बजे काम पर जा रही थी. उसने मुझे फोन किया था और बताया कि क्या - क्या हुआ. एक आदमी, उसके भतीजे और कुछ अन्य लोगों ने मेरी पत्नी को मारा, तो वहीं चार लोगों ने उसे पकड़ रखा था और दो लोगों ने उसके साथ बलात्कार किया. पत्नी के प्राइवेट पार्ट में एक डंडा और मिर्च पाउडर भी डाला. पुलिस ने मेडिकाल जांच के लिए भेज दिया है.

महिला का था प्रेम संबंध

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (जालौन) प्रदीप कुमार वर्मा ने कहा- 'कि एक महिला के साथ मारपीट की सूचना मिलने के बाद एक टीम मौके पर पहुंची और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गई.'

'महिला का उसी गांव के एक आदमी के साथ प्रेम चक्कर था. आदमी और उसके परिवार ने उसके साथ मारपीट की. एक पुलिस टीम उसे अस्पताल ले गई. उसने कुछ गंभीर आरोप लगाए हैं. हमने मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रहे हैं.

Similar News