कौन हैं यूपी की IAS दिव्या मित्तल जिनका गोवर्धन पूजा पर दिखा अनोखा अंदाज? महिलाओं संग जमकर किया डांस, गर्दा उड़ा दिया

गोवर्धन पूजा के अवसर पर उत्तर प्रदेश की जानी-मानी IAS अधिकारी दिव्या मित्तल का एक नया अंदाज सामने आया है. उनके इस अंदाज का सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है. परंपरा और लोक संस्कृति से जुड़ते हुए उन्होंने ग्रामीण महिलाओं के साथ जमकर डांस किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.;

( Image Source:  Narendra Pratap @hindipatrakar )

उत्तर प्रदेश की चर्चित IAS अधिकारी दिव्या मित्तल ने गोवर्धन पूजा यानी 22 अक्टूबर के मौके पर अपने अलग अंदाज से सबका दिल जीत लिया. वह पूजा-अर्चना के बाद जब उन्होंने गांव की महिलाओं संग जमकर डांस किया तो वहां मौजूद लोग देखते ही रह गए. कई लोग तो अवाक रह गए. सादगी और उमंग से भरे उनके इस रूप का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग कह रहे हैं, “ऐसी अफसर होनी चाहिए जो जनता के साथ घुल-मिल जाए.”

‘फुल ऑफ एनर्जी’ दिखीं  दिव्या

उत्तर प्रदेश की चर्चित IAS अधिकारी दिव्या मित्तल इस बार गोवर्धन पूजा के अवसर पर अलग ही रंग में नजर आईं. उन्होंने परंपरागत परिधान में ग्रामीण महिलाओं के साथ लोकगीतों की धुन पर जमकर ठुमके लगाए. उनका यह सादा और अपनापन भरा रूप लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

 महिलाओं संग झूमीं IAS दिव्या

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि IAS दिव्या मित्तल महिलाओं के घेरे में पारंपरिक गीतों पर थिरकती दिख रही हैं. लोग उनकी सादगी और स्थानीय संस्कृति से जुड़ाव की सराहना कर रहे हैं. यूजर्स ने कमेंट कर लिखा - “ऐसे अधिकारी ही जनता से जुड़ाव की मिसाल हैं.”

 लोग बोले - ‘संवेदनशील और जमीनी अधिकारी’

दिव्या मित्तल पहले भी अपनी मानवीय पहल, शिक्षा के लिए किए गए प्रयास और प्रशासनिक सादगी के लिए चर्चा में रह चुकी हैं. इस बार उनका गोवर्धन पूजा वाला डांस लोगों के दिलों में और जगह बना गया है.

दरअसल, एक दिन पहले गोवर्धन पूजा के दौरान दिव्या मित्तल का अलग ही अंदाज देखने को मिला. देवरिया के श्री तिरुपति बालाजी मंदिर भक्ति वाटिका में अन्नकूट महोत्सव में पहुंची डीएम दिव्या ने महिलाओं संग जमकर डांस किया.

इसके पहले डीएम दिव्या मित्तल ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विधि-विधान से मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान भजन-कीर्तन से पूरा मंदिर गुंजायमान हो उठा. श्रद्धालुओं ने भगवान के चौखट पर माथा टेक सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगा.

गोवर्धन : छटा तेरी तीन लोक से न्यारी

बता दें कि देवरिया के रामानुजाचार्य मार्ग स्थित मंदिर में अन्नकूट महोत्सव मनाया गया. मंदिर को फूल-मालाओं से सजाया गया था. पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी राज नारायणाचार्य ने श्री तिरूपति बालाजी का श्रृंगार कर विधि-विधान से पूजा किया. स्वामी राज नारायणाचार्य ने मैं तो गोवर्धन को जाऊं, छटा तेरी तीन लोक से न्यारी है, गाया तो श्रद्धालु भक्ति में झूम हो उठे.

Similar News