पढ़ाते-पढ़ाते करता था बैड टच, स्कूल ने टीचर के खिलाफ लिया एक्शन
उत्तर प्रदेश में एक सरकारी टीचर पर एक्शन लिया गया है. छात्राओं ने आरोप लगाया कि शिक्षक ने उनके साथ छेड़खानी की और उन्हें बैड टच किया है. इन्हीं शिकायत के आधार पर शिक्षक पर एक्शन लिया गया और उसे सस्पेंड किया गया है.;
उत्तर प्रदेश के हाथरस से 45 साल के सरकारी स्कूल के टीचर को सोमवार को सस्पेंड किया गया है. टीचर पर छठी क्लास में पढ़ने वाली चार छात्राओं ने बैड टच का आरोप लगाया है. इस आरोप के बाद उनपर एक्शन हुआ और उन्हें सस्पेंड करने का फैसला किया गया. स्कूल ने शिक्षक के खिलाफ सुओ मोटो एक्शन लिया है. वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारी इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गए हैं.
अब तक पुलिस को नहीं की शिकायत
जानकारी के अनुसार अब तक स्कूल या फिर बच्चों की परिजनों ने शिक्षक के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है. ये मामला सोमवार को उस समय सामने आया जब स्कूल प्रिंसिपल ने कंप्लेंट बॉक्स को खोला. इस बॉक्स में चार लड़कियों ने शिक्षक के खिलाफ चार अलग-अलग शिकायत दर्ज की थी. बता दें कि चारों कंप्लेंट में छठी क्लास में पढ़ने वाली लड़कियों का जिक्र था. वहीं क्लास छठी और आंठवी में होने के कारण छात्राओं को लिखना आता है. इसलिए उनपर हो रहे अत्याचार पर उन्होंने आवाज उठाई.
वहीं इस पर बेसिक शिक्षा अधिकारी स्वाती भारती ने कहा कि स्कूल में बच्चों को बैड टच और गुड टच के बारे में जाग्रुक किया जाता है. वहीं छात्राओं को जाग्रुक करने के बाद ही कई छात्राएं सामने आई और उन्होंने टीचर द्वारा की जा रही प्रताड़ना की शिकायत स्कूल से की. मामला सामने आते ही जिला की बेसिक शिक्षा अधिकारी ने टीचर के खिलाफ एक्शन लिया और उन्हें सस्पेंड किया है. वहीं पुलिस का कहना है कि उन्हें इस मामले की जानकारी है, लेकिन अब तक उनके पास किसी भी तरह की शिकायत नहीं मिली है.
क्या है सच होगी जांच
वहीं स्वाती भारती ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने छात्राओं की शिकायत के आधार पर शिक्षक पर एक्शन लिया है. लेकिन फिलहाल इस मामले की जांच जारी है. ऐसा इसलिए क्योंकी शिक्षक अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बता रहा है, जिसके कारण जांच की जा रही है कि आखिर आरोप सच है या झूठ.