High Heel हिली, फिर मैं गिरी... जिस महिला को गोंडा के बीजेपी जिलाध्यक्ष ने लगाया गले, उसने और क्‍या कहा? Video

गोंडा के बीजेपी जिलाध्यक्ष ने जिस महिला को गले लगाने को लेकर विवादों का सामना कर रहे हैं, उसका बयान सामने आया है. महिला ने कहा कि जिलाध्यक्ष मेरे लिए पिता तुल्य हैं. वे मेरे बड़े भाई जैसे हैं. वे कभी गलत कर ही नहीं सकते. मुझे चक्कर आ रहा था. इसलिए उन्होंने मुझे सहारा दिया. महिला ने कहा कि उसने अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ केस भी दर्ज कराया है.;

( Image Source:  X )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 26 May 2025 4:46 PM IST

Amar Kishore Kashyap viral video: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में बीजेपी जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप उर्फ बम-बम का एक महिला को पार्टी ऑफिस में गले लगाने का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद सियासी पारी गरमाया हुआ है. यह फुटेज 12 अप्रैल का बताया जा रहा है. अब बीजेपी जिलाध्यक्ष के साथ दिखी महिला सामने आई है. उसने कहा है कि साजिश के तहत वीडियो वायरल की जा रही है. भैया बहुत अच्छे हैं. वे हमारे लिए पिता तुल्य हैं. उन्होंने मेरे साथ कोई गलत काम नहीं किया.

महिला ने कहा, "मैं लखनऊ से आ रही थी. रात के साढ़े 9 बजे गए थे. मुझे चक्कर जैसा आ रहा था. मैंने जिलाध्यक्ष जी को फोन किया और कहा कि मेरी तबियत खराब हैं. मुझे कहीं रुकवा दीजिए या मुझे घर छुड़वा दीजिए. इस पर उन्होंने कहा कि रुको मैं 10 मिनट में आता हूं. मैंने इंतजार किया. अध्यक्ष जी आए और फिर उन्होंने मुझे पार्टी ऑफिस ले गए. मैंने हील वाली सैंडिल पहनी हुई थी. जैसे ही मैंने सीढ़िया चढ़नी शुरू की तो चक्कर जैसा आ गया. मैं गिरने वाली थी तो भैया ने मुझे थाम लिया. उन्होंने मुझे फिसलने से बचाया."

'अध्यक्ष जी न कभी गलत थे, न कभी हैं' 

महिला ने कहा कि अध्यक्ष जी न कभी गलत थे, न कभी हैं. मैं तकरीबन साढ़े 3 साल से उन्हें जानती हैं. उनके साथ हमारे पारिवारिक संबंध रहे हैं. भैया बहुत अच्छे इंसान हैं. वे पिता तुल्य हैं. हमारे दो बच्चे हैं. मैंने अफवाह उड़ाने वालों के खिलाफ शिकायत कर दी है. अगर वे लोग नहीं माने तो मैं महिला आयोग जाऊंगी और मानहानि का मुकदमा दायर करूंगी.

वायरल वीडियो में क्या है?

बता दें कि वायरल हो रहा वीडियो रात 9 बजकर 39 मिनट का है. बीजेपी ऑफिस में जिलाध्यक्ष एक महिला को लेकर आते हैं. महिला सीढ़िया चढ़ती हुई नजर आती है. उसके पीछे-पीछे जिलाध्यक्ष भी आते हैं. इसी दौरान जिलाध्यक्ष महिला को गले लगाते हुए दिखाई देते हैं.

खुद गेट खोलते नजर आ रहे जिलाध्यक्ष

एक अन्य वायरल वीडियो में बीजेपी जिलाध्यक्ष खुद दफ्तर का गेट खोलते हुए नजर आते हैं. फिर गाड़ी अंदर लेते हैं. उन्हें देखते ही 2 लोग गेट के पास आ जाते हैं. उन लोगों के जाने के बाद जिलाध्यक्ष अंदर जाते हैं और फिर महिला कार्यकर्ता को गाड़ी से उतार कर पार्टी ऑफिस के अंदर ले जाते हैं.

वायरल वीडियो पर अमर किशोर ने दी सफाई

वीडियो के वायरल होने पर जिलाध्यक्ष अमर किशोर ने सफाई देते हुए कहा कि महिला कार्यकर्ता की तबीयत खराब थी. वह आराम करना चाहती थी. सीढ़िया चढ़ते समय उसे चक्कर आ गया. इसलिए मैंने उसे सहारा दिया था. इसका गलत मतलब न निकाला जाए. 

अमर किशोर ने कहा कि वीडियो को मेरी छवि को नुकसान करने के मकसद से वायरल किया जा रहा है. अगर मदद करना जुर्म है तो मैं क्या ही कर सकता हूं. महिला हमारी पार्टी की सक्रिय सदस्य है. वह 3-4 घंटे रेस्ट करना चाहती थी.  जिलाध्यक्ष को बीजेपी की तरफ से कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है. उनसे इस नोटिस पर 7 दिन के अंदर जवाब देने को कहा गया है. 

 

Similar News