कानपुर में बेखौफ गैंगस्टर! गर्लफ्रेंड के बर्थडे पर DCP ऑफिस के बाहर स्टंट, देखें VIDEO

कानपुर में एक गैंगस्टर पर करीब ढाई लाख केस दर्ज हैं. फिर भी वह अपनी गर्लफ्रेंड के जन्मदिन पर कानून का उल्लंघन करते नजर आया. गैंगस्टर अजय ठाकुर ने 12 गाड़ियों के काफिले के साथ अपनी प्रेमिका का जन्मदिन मनाने सड़क पर निकला. गैंगस्टर की काली स्कॉर्पियों पर लगी काली फिल्में, हूटर और लाल-नीली बत्ती वाली गाड़ियां कानून का उल्लंघन करती रहती है.;

( Image Source:  @Simerchawla20 )

Kanpur Viral Video: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक अनोखा बर्थडे सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. यहां पर एक गैंगस्टर के अपनी गर्लफ्रेंड का बर्थडे मानने के लिए सारी हदें पार दी हैं. उसने डीसीपी ऑफिस के बाहर जश्न मनाया और SUV में सवार होकर स्टंट किया.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कानपुर में एक गैंगस्टर पर करीब ढाई लाख केस दर्ज हैं. फिर भी वह अपनी गर्लफ्रेंड के जन्मदिन पर कानून का उल्लंघन करते नजर आया. गैंगस्टर अजय ठाकुर ने 12 गाड़ियों के काफिले के साथ अपनी प्रेमिका का जन्मदिन मनाने सड़क पर निकला. मंगलवार को पुलिस ने अजय ठाकुर के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की और उसे गिरफ्तार कर लिया.

गैंगस्टर ने फिर तोड़ा नियम

गैंगस्टर अजय ठाकुर की काली स्कॉर्पियों पर लगी काली फिल्में, हूटर और लाल-नीली बत्ती वाली गाड़ियां कानून का उल्लंघन करती रहती है. यह घटना डीसीपी ऑफिस के पीछे की है. जहां से वह हूटर बजाते हुए निकला. बिना नंबर प्लेट के ही वह बेखौफ कार चला रहा था. उसने स्टंट करते हुए रील भी बनाई जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

वायरल हुआ स्टंट का वीडियो

अजय ठाकुर का यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह आरोपी ने बिना नंबर प्लेट वाली गाड़ियों के काफिले के साथ ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया. इस दौरान उसकी गर्लफ्रेंड भी थी जो उसके बगल में गाड़ी में बैठी थी. तेज आवाज में गाने बजाते और नाचते हुए यात्रियों के साथ काफिला सड़कों पर तेजी से दौड़ा, जिससे पैदल चलने वालों और सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों के लिए खतरा पैदा हो गया. दो कारों में सायरन लगे थे और एक पर राजनीतिक पार्टी का झंडा लगा था.

मामले पर पुलिस का बयान

डीसीपी आशीष श्रीवास्तव ने कहा, "हमें इस घटना की जानकारी है. गाड़ी के मालिकों की पहचान करने के लिए जांच चल रही है. मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी." उन्होंने बताया कि जब पुलिस ने ठाकुर को उसके घर से गिरफ्तार करने की कोशिश की, तो वह छत पर चढ़ गया और आत्महत्या करने की धमकी देने लगा. पुलिस ने बताया कि उसने पुलिस पर ईंटें फेंकी और एक ईंट से अपने सिर पर भी वार किया.

Similar News