प्यार में पागल महिला, अपनी पार्टनर के खर्चे उठाने के लिए बन गई गैंगस्टर; ऐसे लगी पुलिस के हाथ
उत्तर प्रदेश के लखनऊ से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल नीलोफर नाम की युवती को उसकी महिला दोस्त से प्यार हुआ. अपने प्यार को बरकरार रखने के लिए उसने चोरी के रास्ते को अपनाया. गैंग बनाकर कई जगहों पर लूट की. हालांकि पुलिस ने महिला और उसकी गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है.

उत्तर प्रदेश के लखनऊ से एक चोरी की घटना सामने आई. इस चोरी को कृष्नानगर में रहने वाली 24 साल की नीलोफर नाम की महिला ने अंजाम दिया है. जानकारी के अनुसार नीलोफर ने अपनी महिला पार्टनर अर्शी के साथ रिश्ते बनाए रखने के लिए उसकी फाइनैंशियली हेल्प की. इस मदद के लिए उसने चोरी का रास्ता अपनाया और एक ज्वेलरी की दुकान पर डकैती की. हालांकि पुलिस ने 31 दिसंबर की रात में महिला को गिरफ्तार कर लिया था.
गैंग लीडर है नीलोफर
जानकारी के अनुसार नीलोफर पढ़ी लिखी नहीं है. हालांकि पैसे कमाने के लिए वो चोरी के गैंग को लीड करती है. इस गैंग में उसके साथ उसके दो दोस्त भी काम करते हैं. जिसमें एक का नाम अमन और एक का सिराजुद्दी है. इन दोनों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार है. फिलहाल दो और भी लोग इस गैंग का हिस्सा हैं जो इस समय फरार हैं. आपको बता दे कि इस चोरी से मिलने वाला पैसा निलोफर अर्शी पर खर्च किया करती है. हर बार की तरह इस चोरी को भी चतुराई से अंजाम दिया गया था.
ऐसे बनाती थी लोगों को अपना शिकार
पुलिस ने जानकारी देते हुए कहा कि नीलोफर कूड़ा उठाने वाली बनकर पहले अपने टारगेट को परखती थी. फिर इसके बाद अपने टारगेट की अच्छी तरह पहचान करती थी. अकसर दुकान के लॉकिंग सिस्टम या फिर शटर पर उसका खास ध्यान जाता था. इस बात का ख्याल रखा जाता था जिस दुकान पर चोरी की जा रही है वो सीसीटीवी की रेंज से दूर हों. अधिकारी ने बताया कि इस गैंग ने अब तक कई चोरियों को अंजाम दिया है. इसके लिए एक ब्लू प्रिंट भी तैयार कर रखा है. वहीं चोरी किया गया सामान गैंग के लोगों में बराबर से बांटा जाता था.
इसी गैंग की तलाशी में थी पुलिस
इस संबंध में कृष्णानगर SP सौम्या पांडे ने जानकारी दी और कहा कि अलीनगर में पुलिस की चार टीमें रामेंद्र यादव की दुकान पर हुई नकदी और ज्वेलरी की चोरी करने वाली गैंग की तलाश कर रही थी. इस दौरान टीम ने इलाके की रेकी करने वाली महिला पर अपना फोकस किया. जिसके बाद पूरी गैंग को गंगा खेड़ा के पास गिरफ्तार किया गया है.
ऐसे बनाया गैंग का हिस्सा
नीलोफर ने ये सब अपनी महिला पार्टनर अर्शी के लिए किया. दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे. डकैती में चुराए हुए सामान भी नीलोफर उसी पर इस्तेमाल करती थी. जानकारी के अनुसार इस जुर्म की दुनिया में उसने साल 2018 में कदम रखा. दरअसल अर्शी और नीलोफर के रिश्ते को माता-पिता ने स्वीकार नहीं किया. इस कारण जब उनका विरोध होने लगा तो दोनों ने होटल के कमरों में रहना शुरू किया. एक समय आया दोनों के पास पैसा पूरी तरह से खत्म हो चुका था. इसलिए चोरी के रास्ते को अंजाम दिया. वहीं इसमें उसने कई लोगों को भी फंसाया ताकी वो लोग उसका साथ दे सकें.