पहले थप्पड़, फिर लात, मुरादाबाद में महिला सिपाही के साथ दबंगों ने की मारपीट, Video Viral
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में महिला सिपाही के साथ सरेआम मारपीट हुई, जिसका वीडियो खुद अखिलेश यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर कर योगी सरकार पर सवाल उठाए हैं. इस वीडियो में एक बाइक सवार महिला को थप्पड़ और लात मारता हुआ नजर आ रहा है.;
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है, जिसमें एक महिला सिपाही के साथ सरेआम हिंसा की गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक फीमेल कांस्टेबल रास्ते से गुजर रही होती हैं, जहां एक बाइक सवार आकर उनसे कुछ पूछता है. कुछ ही देर में बात बढ़कर मार पिटाई पर आ जाती है.
बाइक सवार शख्स महिलाल को जमीन पर गिरा देता है. लड़ाई के दौरान भीड़ इकट्ठा होने लगती है. वहीं, इस बीच-बचाव के दौरान आरोपी बाइक छोड़कर मौके से फरार हो जाता है. बता दें कि यह घटना 30 नवंबर की है. चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
पुलिस ने शुरू की तलाशी
पीड़ित महिला ने इस मामले की शिकायत मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन में दर्ज करवाई है. इसमें 10 लोग शामिल हैं, जिनमें से 6 अज्ञात और 4 नामजद हैं. इस पर पुलिस का कहना है कि इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम तैनात कर दी हैं. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कदम उठाया जाएगा.
मौके से फरार हुए बदमाश
इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार पुलिस सिपाही का नाम अमरीन बताया गया है. कुछ दिन पहले वह सिविल लाइन इलाके के एक मोहल्ले में जा रही थीं, जहां अचानक से एक बाइक सवार आकर उनसे बात करने लगता है. कुछ ही देर में बात हाथापाई पर आ जाती है. बाइक सवार शख्स अमरीन को घसीटकर दूसरी तरफ ले जाता है और दोनों जमीन पर गिर जाते हैं, लेकिन आरोपी शख्स के साथ मार पिटाई करता है. बीच बचाव के दौरान अचानक से दो लोग आकर दोनों से उलझते हैं, जबकि दूसरा व्यक्ति बाइक स्टार्ट नहीं कर पाता है. वहीं, कुछ ही देर में भीड़ बढ़ जाती है और आरोपी मौके से पैदल भाग जाते हैं.
अखिलेश यादव ने उठाए योगी सरकार पर सवाल
इस घटना का वीडियो उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है. जहां उन्हें योगी की सरकार पर सवाल उठाए हैं. अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा 'यूपी में महिलाएं कितनी सुरक्षित हैं, सबूत देख लीजिए. तस्वीर मुरादाबाद की है, जहां सरेआम महिला कांस्टेबल के साथ युवक छेड़छाड़ करता हैं और विरोध करने पर मारपीट भी. आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो.'