Begin typing your search...

चलती बस से थूक रहे थे गुटखा, फिर बिगड़ा बैलेंस और मौत ने लगाया गले

उत्तर प्रदेश से एक मामला सामने आया है. जहां एक बुजुर्ग व्यक्ति की चलती बस से गुटखा थूकने के दौरान मौत हो गई. बताया गया कि व्यक्ति का बैलेंस बिगड़ा और इस दौरान वह सड़क पर जा गिरा. इस कारण उसकी मौके पर मौत हो गई. पुलिस ने मृतक की पहचान कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

चलती बस से थूक रहे थे गुटखा, फिर बिगड़ा बैलेंस और मौत ने लगाया गले
X
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 1 Dec 2024 4:03 PM IST

तंबाकू, गुटखा, सिगरेट का पैकेट खरीदने के दौरान पैकट पर ये जरूर लिखा होता है कि इसे खाना आपके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है. लेकिन बावजूद इसके लोग इसका सेवन करने से पीछे नहीं हटते. इस बात को गंभीरता से नहीं लिया जाता. लेकिन इसे खाना सच में हानिकारक है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश से एक मामला सामने आया है. जहां बस से तंबाकू थूकने के दौरान व्यक्ति की मौत हो जाती है.

आपने बिल्कुल सही पढ़ा. बस में सफर करने के दौरान एक व्यक्ति की सिर्फ इसलिए मौत हो गई क्योंकी वह चलती बस से तंबाकू थूक रहा था. जानकारी के अनुसार ये हादसा पूर्वांचल एक्स्प्रेस वे पर हुआ है.

चलती बस से गिरकर हुई मौत

इस हादसे पर पुलिस अधिकारियों ने जानकारी देते हुए कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 45 साल के व्यक्ति की AC बस में सफर के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने मृतक की पहचान लखनऊ में रहने वाले राम जियावन के रूप में की है. अधिकारियों का कहना है कि सफर के दौरान शनीवार को ये हादसा व्यक्ति जिस समय अपने गांव की ओर लौट रहा था उस दौरान हुआ था.

चलती बस का खोला दरवाजा

अधिकारियों ने बताया कि बस सफर के दौरान जैसे ही बलदीराय थाना क्षेत्र के बिही गांव के पास में पहुंची उस दौरान यात्रा करते हुए व्यक्ति ने पान की पीक थूकने के लिए चलती बस का दरवाजा खोल दिया. इसी दौरान व्यक्ति ने अपना संतुलन खो दिया और चलती बस से सड़क पर जा गिरा. इस हादसे में व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि चालक ने बस को तुरंत रोका था. लेकिन व्यक्ति को बचाया नहीं जा सका. वहीं इसकी सूचना उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPEIDA) को और पुलिस अधिकारियों को दी गई.

पत्नी भी थी साथ में सवार

वहीं जिस दौरान ये हादसा हुआ उस समय व्यक्ति की पत्नी सावित्री भी उनके साथ में थी. पुलिस ने जांच के लिए पुलिस थाने में ले जाकर उनसे पूछचाछ की. इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया.

India NewsUP NEWS
अगला लेख