क्या है मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना? धोखाधड़ी कर तीन बच्चों के पिता ने की 24 साल की लड़की से शादी

Amroha News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश की जनता के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक योजना चलाई जा रही है. इसके तहत गरीब परिवार की बेटियों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शादी की जाती है. रविवार को अमरोहा में सामूहिक विवाह समारोह में तीन बच्चे के बाप ने एक 24 साल की युवती के शादी कर ली. इस खबर से हंगामा खड़ा हो गया औ पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की.;

( Image Source:  CANVA )

Amroha News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार गरीब परिवार की बेटियों की शादी में आर्थिक मदद करती है. उनकी शादी के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम चलाया जाता है. अब इसका भी लोग गलत तरीके से लाभ उठाने लगे हैं. रविवार को अमरोहा में सामूहिक विवाह समारोह में तीन बच्चे के बाप ने एक 24 साल की युवती के शादी कर ली. इसका खुलासा होते बवाल मच गया.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमरोहा में 24 फरवरी को सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया, यहां पर बड़े स्तर धोखाधड़ी का मामला सामने आया. योजना का लाभ लेने के लिए 35 साल के शख्स ने अपने से 11 साल छोटी लड़की से शादी की. सोमवार को दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया.

क्या है मामला?

सलेमपुर गांव निवासी कपिल कुमार ने बावनपुर की प्रियंका रानी से विवाह किया. क्योंकि उसके परिवार ने कहा था कि जिससे लड़की की शादी होनी थी वह नहीं आया. इसलिए कपिल ने उससे शादी की. परिवार का मकसद योजना के तहत नए जोड़े को मिलने वाले 51 हजार रुपये का फायदा उठाना था. पोल खुलने के बाद कपिल और प्रियंका से बर्तन और अन्य आवश्यक सामान वापस ले लिए.

जिला समाज कल्याण अधिकारी पंखुड़ी जैन ने कहा कि अधिकारी को ड्यूटी में लापरवाही के लिए निलंबित कर दिया गया है, उन्होंने कहा कि सामान्य प्रक्रिया यह है कि संबंधित ग्राम विकास अधिकारी योजना के आवेदकों की जांच की जाएगी और उसके बाद ही उन्हें योजना का लाभ प्राप्त होगा. पूछताछ में कपिल ने कबूल किया कि वह दुल्हन के परिवार को पहले से जानता था. उसने बताया कि प्रियंका के परिवार ने जब उसे योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए कहा तो वह तैयार हो गया.

खुलासा होते ही भागे 145 जोड़े

मामले की जांच शुरू हुई तो बड़ी संख्या में धोखाधड़ी करने वालों का पता चला. उससे पहले 190 जोड़े विवाह बंधन में बंध गए. मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया. जब सीडीओ अश्विनी कुमार ने जोड़ों की पहचान की पुष्टि करनी शुरू की, तो उन्हें पता चला कि एक जोड़ा पहले से ही शादीशुदा था. अधिकारियों ने पाया कि 145 जोड़ों का एक समूह भाग गया था.

क्या है मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना?

योगी सरकार ने गरीब परिवार की मदद के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना चला रही है. इसमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग और सामान्य वर्ग के गरीब परिवार की बेटियों का सामूहिक विवाह कराया जाता है. दूल्हा-दुल्हन को 51 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. साथ ही बर्तन, सामान समेत उपहार भी दिए जाते हैं.

Similar News