मर्डर, सूटकेस में लाश और SUV से लगाया ठिकाने...मामी संग इश्क में भांजे ने मामा का किया काम तमाम
यूपी के देवरिया जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने भांजे के साथ मिलकर अपने पति को ही मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद शव को सूटकेस में भरकर 60 किमी दूर थाना तरकुलवा क्षेत्र के पकरी छापर पटखौली गांव में एक खेत में फेंक दिया. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मुख्य आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.;
Deoria Suitcase Murder Case : उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में एक सूटकेस में मिले शव की जांच ने एक चौंकाने वाली साजिश का खुलासा किया है. पुलिस के अनुसार, एक महिला ने अपने पति की हत्या अपने प्रेमी, जो कि उसका भांजा है, के साथ मिलकर की. हत्या के बाद, उन्होंने शव को सूटकेस में भरकर खेत में फेंक दिया.
शव की पहचान पासपोर्ट के आधार पर भटौली के रहने वाले 37 वर्षीय नौशाद के रूप में हुई, जो हाल ही में विदेश से लौटा था. जांच में पता चला कि उसकी पत्नी और भांजे के बीच अवैध संबंध थे. परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि इस संबंध के चलते उन्होंने नौशाद की हत्या की और शव को सूटकेस में भरकर खेत में फेंक दिया.
पकरी छापर पटखौली गांव में खेत में दिखा सूटकेस
मिली जानकारी के मुताबिक, थाना तरकुलवा क्षेत्र के पकरी छापर पटखौली गांव में लोगों ने खेत में एक ट्रॉली सूटकेस देखा. शक होने पर उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब सूटकेस खोला तो उसमें एक शव मिला, जिसके सिर के पास चोट के निशान थे. इस पर पुलिस ने फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाकर शव की पहचान करने की कोशिश की.
सूटकेस से आरोपी की हुई पहचान
पुलिस को सूटकेस से एक सुराग मिला, जिस पर पता लिखा हुआ था. जांच करने पर पुलिस को पता चला कि मरने वाले शख्स का नाम नौशाद (37) है. वह खाड़ी देशों में काम करता था. पिछले हफ्ते ही वह घर आया था.
रजिया ने बताई हत्या की वजह
पुलिस ने जब नौशाद की बेगम 30 साल की रजिया सुल्ताना से पूछताछ की तो उसने कबूल किया कि उसने अपने पति की हत्या इसलिए की, क्योंकि वह उसके भतीजे रोमान (27) के साथ प्रेम संबंध में बाधा बन रहा था. रजिया ने यह भी बताया कि उसने धारदार हथियार से नौशाद को मौत के घाट उतारा है. इसमें उसकी मदद रोमान और उसके दोस्त हिमांशु ने किया है.
रोमान और हिमांशु फरार
रोमान और हिमांशु ने शव को सूटकेस में रखा और उसे अपने घर से लगभग 60 किमी दूर एक खेत में फेंक दिया. फिलहाल, दोनों फरार हैं. उनकी तलाश में पुलिस लगी हुई है.
'एक हफ्ते पहले वह दो सूटकेस लेकर लौटा था'
नौशाद की बहन निशा के मुताबिक, उसका परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था, नौशाद कई सालों से मिडिल ईस्ट में काम कर रहा था. उसने एक घर भी बनवाया था, जहां उसके बुजुर्ग पिता, उसकी पत्नी रजिया और उनकी बेटी रहती थी. वह एक हफ़्ते पहले दो सूटकेस लेकर लौटा था. उसे नहीं पता था कि एक सूटकेस का इस्तेमाल उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए किया जाएगा.
'मेरी भाभी ने मेरे भाई को मार डाला'
निशा ने कहा कि मेरी भाभी का मेरे भतीजे के साथ प्रेम संबंध था. उन्होंने मेरे भाई को मार डाला. उसकी लाश को सूटकेस में डालकर खेत में फेंक दिया. रोमान ने अपनी मामी के साथ प्रेम संबंध के कारण अपने मामा की हत्या कर दी. हम चाहते हैं कि उन्हें फांसी की सज़ा दी जाए.
एसपी ने दी जानकारी
देवरिया के पुलिस प्रमुख विक्रांत वीर ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि हमने उसकी पत्नी से पूछताछ की, जिसमें उसने हत्या में शामिल होने की बात स्वीकार की. उसने बताया कि हत्या शनिवार देर रात को हुई. रोमन और हिमांशु ड्राइवर का काम करते थे. वे उस रात एक एसयूवी लेकर आए और हत्या के बाद शव को ठिकाने लगा दिया.
मुख्य आरोपी रजिया सुल्ताना गिरफ्तार
अधिकारी ने कहा कि हमने मुख्य आरोपी रजिया सुल्ताना को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य दो आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लेंगे. उन्होंने बताया कि नौशाद अपने भतीजे रोमन को पसंद नहीं करता था. इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद था.