महिला प्रोफेसर को ग्रुप में इज़हार-ए-इश्क! प्रिंसिपल की हरकत से मचा बवाल, DM ने बैठाई जांच

अलीगढ़ के एक जाने- माने कॉलेज में बड़ा विवाद तब खड़ा हो गया जब कॉलेज के प्राचार्य ने ऑफिशियल व्हाट्सएप ग्रुप में एक महिला प्रोफेसर को 'I Love You' लिखकर मैसेज भेज दिया. हालांकि कुछ ही सेकेंड में उन्होंने मैसेज डिलीट कर दिया, लेकिन तब तक किसी ने उसका स्क्रीनशॉट ले लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 11 April 2025 4:16 PM IST

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक सरकारी कॉलेज के प्राचार्य का 'दिल से निकला मैसेज' अब उनके करियर पर भारी पड़ता दिख रहा है. हुआ यूं कि कॉलेज के एक ऑफिशियल WhatsApp ग्रुप पर सुबह-सुबह कैंसर अवेयरनेस प्रोग्राम की जानकारी शेयर की गई और कुछ ही मिनट बाद प्राचार्य महोदय का मैसेज आ गया. ' I Love You'. वो भी सीधे एक महिला प्रोफेसर के नाम पर!

हिंदूस्तान में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, मैसेज तो उन्होंने तुरंत डिलीट कर दिया, लेकिन स्क्रीनशॉट ने उनकी प्रेम-कहानी को वायरल बना दिया. अब ये 'प्यार' का मामला सीधे ज़िलाधिकारी संजीव रंजन के पास पहुंच चुका है. DM ने कॉलेज प्रबंधन को इन्क्वायरी ऑर्डर थमा दिए हैं.

प्राचार्य बोले- बीवी का नाम है मिलता-जुलता!

बवाल मचने पर प्राचार्य जी ने सफाई दी. 'मैसेज गलती से चला गया, दरअसल मेरी पत्नी का नाम भी प्रोफेसर से मिलता-जुलता है. मगर कॉलेज के स्टाफ और सोशल मीडिया पर तो जैसे मजाक और सवालों की बाढ़ आ गई.

राज्यपाल से लेकर कुलपति तक को चिट्ठी

शिकायतकर्ता अनुज कुमार ने कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, CM योगी आदित्यनाथ, अलीगढ़ डीएम, एसएसपी और विश्वविद्यालय के बड़े अधिकारियों तक को शिकायती पत्र भेज दिया. स्क्रीनशॉट भी अटैच करके. अब कॉलेज प्रबंधन मामले की जांच कर रहा है. सवाल यह है – क्या यह सिर्फ टेक्निकल मिस्टेक थी या कुछ और? और क्या एक प्राचार्य का ऐसा “डिजिटल कन्फेशन” शिक्षक की गरिमा के खिलाफ है? अब सभी की निगाहें जांच रिपोर्ट पर हैं. लेकिन फिलहाल तो सोशल मीडिया पर यही कहा जा रहा है – 'सरजी, दिल की बात दिल में रखते, तो आज DM तक ना पहुंचती!'

Similar News