Begin typing your search...

मेरी मां ही मेरी सौतन बन गई! दामाद संग महिला फरार, बेटी ने निकाली भड़ास, कहा- घर में 10 रुपये भी नहीं छोड़े

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक ऐसी अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है जिसने सभी को चौंका दिया है. यहां एक युवती की शादी की तैयारियां जोरों पर थीं, लेकिन शादी से ठीक 9 दिन पहले उसकी ही मां ने ऐसा कदम उठा लिया जिसे जानकर हर कोई हैरान है. दरअसल, लड़की की मां ही उसके होने वाले दूल्हे यानी अपने ही दामाद के साथ भाग गई.

मेरी मां ही मेरी सौतन बन गई! दामाद संग महिला फरार, बेटी ने निकाली भड़ास, कहा- घर में 10 रुपये भी नहीं छोड़े
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 10 April 2025 5:44 PM IST

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक ऐसी अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है जिसने सभी को चौंका दिया है. यहां एक युवती की शादी की तैयारियां जोरों पर थीं, लेकिन शादी से ठीक 9 दिन पहले उसकी ही मां ने ऐसा कदम उठा लिया जिसे जानकर हर कोई हैरान है. दरअसल, लड़की की मां ही उसके होने वाले दूल्हे यानी अपने ही दामाद के साथ भाग गई. यह शादी 16 अप्रैल को होने वाली थी, लेकिन उससे पहले ही मां और दामाद के बीच नजदीकियां इतनी बढ़ गईं कि दोनों घर छोड़कर फरार हो गए. इस घटना के सामने आने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और सोशल मीडिया पर भी मामला खूब वायरल हो रहा है.

तुम्हारी बीवी अब मेरी हो गई...

चौंकाने वाली बात यह है कि जिस दामाद के साथ मां भागी, उसने ससुर यानी महिला के पति को फोन कर धमकी भी दी. कॉल में दामाद ने कहा, 'तुम्हारी बीवी अब मेरी है, जितने साल वो तुम्हारे साथ रही, अब उतने मेरे साथ रहेगी. इस बीच, युवती जिसने अपने जीवनसाथी के साथ सपने बुन लिए थे, बुरी तरह टूट चुकी है. मीडिया से बात करते हुए वह फूट-फूटकर रो पड़ी और कहा कि मेरी मां ने ही मेरा दूल्हा छीन लिया. मेरी जिंदगी बसने से पहले ही उजड़ गई. अब वो मेरे लिए मर चुकी है.

मेरी मां ने मेरा दुल्हा छीन लिया...

लड़की का यह दर्दनाक बयान लोगों के दिल को झकझोर रहा है. सोशल मीडिया पर यूज़र्स भी जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई लोगों ने महिला को ‘कलयुगी मां’ तक कह दिया और लिखा कि 'अब मां-बेटी के रिश्ते भी भरोसे के लायक नहीं बचे. इस घटना ने न सिर्फ रिश्तों पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि इंसानी जज़्बात कितनी हद तक जा सकते हैं.'

'मां ने मुझे ही उजाड़ दिया... मेरी शादी से पहले मेरा घर लूट लिया!'

अलीगढ़ की शिवानी का दिल उस वक्त चकनाचूर हो गया, जब उसे पता चला कि उसकी मां ही उसकी सौतन बन गई है. शादी के सपने सजाने वाली शिवानी के होश तब उड़ गए, जब उसकी मां और होने वाला दूल्हा राहुल उर्फ शिवा एक साथ फरार हो गए. शिवानी ने फूट-फूटकर बताया, 'मेरी शादी 16 अप्रैल को तय थी. राहुल, जो छर्रा दांदो का रहने वाला है, पिछले तीन महीने से मेरी मां से फोन पर दिन-रात बात करता था. पूरे 22-22 घंटे! मुझसे तो मुश्किल से कभी फॉर्मेलिटी वाली बातें करता था, लेकिन मां से घंटों बातें... और हमें ज़रा भी शक नहीं हुआ.'

पीड़ित शिवानी ने क्या- क्या बताया?

अब जब सच्चाई सामने आई है, तो सबसे ज़्यादा नफरत मुझे अपनी मां से हो गई है. उसने मेरी ज़िंदगी की नींव हिला दी. मेरे पापा को धोखा दिया, और ऊपर से घर में चोरी तक कर डाली. सिर्फ राहुल के कहने पर. शिवानी का दावा है कि उसके घर से कुल 3.5 लाख रुपये नकद और करीब 5 लाख रुपये के सोने-चांदी के ज़ेवर गायब हैं. 'मेरी मां सब कुछ समेटकर भाग गई है. राहुल जो भी मांगता गया, मां देती गई. आज घर में 10 रुपये तक नहीं बचे हैं,'

शिवानी ने कहा कि 'इतना ही नहीं, शादी से पहले भेजी गई ‘पीली चिट्ठी’ में राहुल के परिवार को 50 हजार रुपये फोन-पे से ट्रांसफर किए गए थे। अब शिवानी और उसके परिवार की मांग है कि उन्हें उनका पैसा और ज़ेवर वापस चाहिए. गुस्से में तमतमाई शिवानी ने कहा, 'अब मां से कोई मतलब नहीं है. वो जिए या मरे, हमें फर्क नहीं पड़ता। जिसने अपनी बेटी के सपने कुचले हों, वो मां नहीं हो सकती.

crimeUP NEWS
अगला लेख