'मेरा पति नपुंसक, सास दहेज में मांग रही 50 लाख नकद और फ्लैट'; मायावती की भतीजी ने ससुराल वालों पर ठोका केस
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां बहुजन समाज पार्टी (BSP) की सुप्रीमो मायावती की भतीजी ने अपने पति और ससुराल पक्ष के छह अन्य लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही आरोप लगाया है कि उनके पति नपुंसक हैं. कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने सभी सातों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां बहुजन समाज पार्टी (BSP) की सुप्रीमो मायावती की भतीजी ने अपने पति और ससुराल पक्ष के छह अन्य लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही आरोप लगाया है कि उनके पति नपुंसक हैं. कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने सभी सातों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
कब हुई थी मायावती की भतीजी की शादी?
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी शादी 9 नवंबर 2023 को दिल्ली के एक फाइव-स्टार होटल में विशाल सिंह नाम के युवक से हुई थी. विशाल हापुड़ के रामलीला ग्राउंड इलाके का निवासी है. शादी के कुछ ही समय बाद से ससुराल वालों ने उस पर गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एक फ्लैट और 50 लाख रुपये नकद लाने का दबाव बनाना शुरू कर दिया.
भतीजी ने क्या- क्या लगाया आरोप?
पीड़िता का आरोप है कि उसका पति विशाल सिंह, ससुर श्रीपाल सिंह, सास पुष्पा देवी (जो हापुड़ नगर परिषद की चेयरपर्सन हैं), देवर भूपेंद्र उर्फ मोनू, ननद निशा और शिवनी, तथा रिश्तेदार अखिलेश मिलकर उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते रहे. आरोपों के मुताबिक, ससुराल पक्ष ने ताने मारे कि चूंकि वह मायावती की भतीजी है, तो उसके लिए 50 लाख और एक फ्लैट जुटाना कोई मुश्किल बात नहीं होनी चाहिए.
इतना ही नहीं, पीड़िता ने यह भी खुलासा किया कि उसके पति ने शादी से पहले बॉडी बिल्डिंग के लिए स्टेरॉयड लिए थे, जिससे उसकी शारीरिक स्थिति पर असर पड़ा और वह असमर्थ हो गया. यह बात ससुराल वालों को पहले से पता थी, लेकिन उन्होंने जानबूझकर उसे अंधेरे में रखकर शादी करवाई. घटना यहीं नहीं रुकी. 17 फरवरी 2025 की रात पति से विवाद के बाद, पीड़िता के अनुसार, ससुर और देवर ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया, बुरी तरह पीटा और शोषण की कोशिश की. किसी तरह उसने शोर मचाकर खुद को बचाया.
ससुराल वालों ने कहा- अब मायावती से कौन डरता है?
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि जब पीड़िता ने मायावती का नाम लेकर उन्हें चेताया, तो ससुराल वालों ने कहा, 'मायावती का अब कोई असर नहीं है, हम उससे नहीं डरते. हापुड़ के एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि सात नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.