प्रियंका पर फिलिस्तीन वाला तंज, रोजगार के जरिए विपक्ष पर वार; CM योगी ने जमकर चलाए तीर | Video
CM Yogi In UP Assembly Session: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रियंका गांधी की फिलिस्तीन लिखा बैग ले जाने के लिए आलोचना की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने 5,000 से अधिक युवाओं को 1.5 लाख रुपये मासिक वेतन वाली नौकरियों के लिए इजराइल भेजा है.;
CM Yogi In UP Assembly Session: उत्तर प्रदेश में विधानसभा का शीतकालीन सत्र जारी है, जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई मुद्दों को लेकर लगातार विपक्ष पर आक्रामक नजर आ रहे हैं. उन्होंने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा पर तीखा हमला करते हुए सांसद में फिलिस्तीन लिखा हुआ बैग लेकर जाने पर कटाक्ष किया. उन्होंने सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि शिक्षा विभाग में 1.60 लाख और पुलिस विभाग में 1.56 लाख भर्तियां की गई हैं.
आइए यहां देखिए यूपी विधानसभा से सीएम योगी के 5 VIDEO
1. CM योगी ने प्रिंयका गांधी ने कहा, 'कांग्रेस के एक नेता संसद में फिलिस्तीन लिखा हुआ बैग लेकर घूम रहे थे, जबकि हम उत्तर प्रदेश के युवाओं को इजरायल भेज रहे हैं. यूपी के 5600 से अधिक युवा अब तक निर्माण कार्य के लिए इजरायल जा चुके हैं. हर युवा को मुफ्त आवास और भोजन मिल रहा है, 1.5 लाख रुपये प्रति माह वेतन और पूरी सुरक्षा की भी गारंटी है.'
2. CM योगी ने पेपर लीक पर नकेल कसने के लिए जो कदम उठाए हैं. उसका भी जिक्र किया है. उन्होंने कहा, 'हमने 'उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम-2024' को पारित करने का काम किया है.' बता दें यूपी में पेपर लीक के खिलाफ कानून के तहत दो साल से लेकर उम्रकैद की सजा का प्रावधान है.
3. सीएम योगी ने सरकार की उपलब्धियां बताते हुए कहा कि अकेले शिक्षा विभाग में ही 1,60,000 से अधिक भर्तियां हमारी सरकार ने प्रदेश में की हैं. ये वह भर्तियां हैं, जो पिछली सरकार की बदनीयती के कारण भरी नहीं जा सकी थीं.
4. सीएम योगी युवाओं को रोजगार देने के मामले में कहा कि साल 2012 से साल 2017 के बीच प्रदेश की जो बेरोजगारी दर 19% से अधिक थी, आज यही दर 2.4% पर है.
5. कुन्दरकी उपचुनाव में सपा की हार पर चुटकी लेते हुए सीएम योगी ने कहा कि कुंदरकी में लोगों को अपनी जड़ें याद आने लग गई हैं. वहां पर लोग चिल्ला-चिल्लाकर बोल रहे हैं कि इन विदेशियों से अब पिंड छुड़ाना है.