पूजा पाल को आप न्याय नहीं दिला पाए, क्योंकि... विधानसभा में सपा को योगी ने जमकर धोया, पूछा- ये बता काफिला कैसे लूटा- VIDEO
यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शायराना अंदाज़ में समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने सपा शासनकाल को अराजकता, माफिया राज और असुरक्षा का दौर बताया. सीएम योगी ने कहा कि 2017 के बाद प्रदेश की छवि बदली है और कानून का राज स्थापित हुआ है. अवैध कब्जे और माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.;
CM Yogi attack on SP, UP Assembly Winter Session 2025: यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान बुधवार को बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने शायराना अंदाज में विपक्ष से कहा - तू इधर उधर की बात मत कर, ये बता काफिला कैसे लूटा... जो समाजवादी पार्टी तितर-बितर हो गई है, अस्त-व्यस्त हो गई है. इस पूरे प्रदेश के सामने पहचाना का संकट खड़ा किया था, इसके लिए कौन दोषी थी...
स्टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्सक्राइब करने के लिए क्लिक करें
सीएम योगी ने कहा कि दुर्दांत माफिया और अपराधियों के प्रति सरकार की क्या नीति होनी चाहिए, सरकार ने वह करके भी दिखाया है. राज्य की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए स्पष्ट नीति हो और उन्हें लागू करने की दृढ़ इच्छा हो तो परिणाम लाए जा सकते हैं.
'उत्तर प्रदेश की जनता हमारे काम का रिजल्ट दे रही है'
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई भी व्यक्ति हो, समाज हो, संस्था हो, इन सबको सबसे पहले चाहिए- सुरक्षा... सुरक्षा का एक बेहतरीन वातावरण हो, कानून का राज हो, हर व्यक्ति के अंदर सुरक्षा का भाव हो, हर व्यापारी और बेटी अपने को सुरक्षित महसूस करे, यह किसी भी सरकार की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. हमने क्या किया है, क्या नहीं किया है, यह उत्तर प्रदेश की जनता रिजल्ट दे रही है. .. आगे भी देगी...
'2017 के पहले उत्तर प्रदेश के बारे में लोगों की धारणा अच्छी नहीं थी'
सीएम योगी ने कहा कि 2017 के पहले उत्तर प्रदेश के बारे में लोगों की धारणा अच्छी नहीं थी. हमें भी बुरा लगता था. आज कोई भी बाहर जाता हो, लोगों के मुंह से यह सुनने को मिलता है कि प्रदेश में सुरक्षा का बेहतरीन माहौल है. लोगों को लगता है कि अब यूपी सुरक्षित है, दंगा नहीं है, अराजकता नहीं हैययय
'माफिया के सामने झुकना मजबूरी थी'
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूजा पाल समाजवादी पार्टी की सदस्य थीं. आप की पार्टी उन्हें न्याय नहीं दिला पाईं, क्योंकि हिम्मत नहीं थी. माफिया के सामने झुकना मजबूरी थी. आप बात तो पीडीए की करते हैं, क्या वह पीडीए की पार्ट नहीं थी. न्याय कैसे होता है, यह हमारी सरकार ने करके दिखाया है. विजमा यादव को भी मैंने बुलाया था और उन्हें मैंने कहा था कि आपको सुरक्षा हम दिलाएंगे. बेटी उस पक्ष की होगी या इस पक्ष की होगी उसको न्याय मिलेगा, हर हाल में मिलेगा...
झांगुर बाबा की तरह अवैध अतिक्रमण करने वालों पर चलेगा बुलडोजर
सीएम योगी ने कहा कि आश्वस्त करता हूं, कब्जा कोई भी करेगा, किसी भी स्मारक पर, किसी भी पौराणिक स्थल पर, वो कोई भी होगा, उसको छोड़ूंगा नहीं... उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण जो भी करेगा, वह हटना चाहिए. जहां भी जिस भी गरीब का आवास होगा, उसका मालिकाना हक उस परिवार की महिला को मिलेगा... लेकिन अगर आबादी की जमीन पर कोई माफिया कब्जा करके या मॉल बनाकर अनैतिक और अवैध गतिविधियां करेगा छांगुर जैसा.. तो उस पर बुलडोजर भी चलेगा.
'तेजी से आगे बढ़ा है यूपी'
मुख्यमंत्री ने रिटायर्ड आईपीएस प्रशांत कुमार को लेकर कहा कि शिक्षा आयोग में भी उत्तर प्रदेश के रिटायर्ड डीजीपी को बिठाया है. जैसे माफिया की कमर तोड़ी गई है, नकल माफिया की कमर को भी वहां बैठकर ऐसे ही तोड़ना है... उन्होंने कहा कि जब हम लोग सत्ता में आए थे, यूपी का शेयर देश की अर्थव्यवस्था में मात्र 8% से भी कम रह गया था, लेकिन आज देश के अंदर अर्थव्यवस्था में यूपी फिर से 9.5%-10% के अपने शेयर के साथ तेजी से आगे बढ़ा है...
बांग्लादेश में दलित युवक की मौत पर विपक्ष की चुप्पी को लेकर सीएम योगी ने उठाए सवाल
सीएम योगी ने बांग्लादेश में एक दलित युवक को जिंदा जलाए जाने की घटना का जिक्र करते हुए विपक्ष की चुप्पी पर सवाल खड़े किए और इसे तुष्टिकरण की राजनीति से जोड़ दिया. उन्होंने कहा कि विपक्ष गाजा पट्टी में होने वाली हर घटना पर आंसू बहाता है, कैंडल मार्च निकालता है, लेकिन जब बांग्लादेश या पाकिस्तान में किसी हिंदू या दलित की हत्या होती है, तो उनके मुंह से एक शब्द तक नहीं निकलता. मुख्यमंत्री ने सदन में कहा, “देखिए, बांग्लादेश में एक दलित युवक को जिंदा जला दिया गया. लेकिन आप लोग गाजा की हर घटना पर रोते हैं. जब बांग्लादेश में दलित की हत्या होती है, तो आपकी जुबान सिल जाती है, क्योंकि आप उन्हें सिर्फ वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करते हैं.”
मुख्यमंत्री ने कहा कि यही तुष्टिकरण की नीति है, जिसने बांग्लादेश के निर्माण तक की भूमिका निभाई. उन्होंने दावा किया कि यदि पाकिस्तान और बांग्लादेश का विभाजन नहीं हुआ होता, तो आज इस तरह हिंदुओं को जिंदा नहीं जलाया जाता.
गाजा पर कैंडल मार्च, हिंदुओं पर चुप्पी?
सीएम योगी ने विपक्ष पर दोहरा मापदंड अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा, “आप गाजा के मुद्दे पर कैंडल मार्च निकालते हैं, लेकिन जब पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदू मारे जाते हैं, खासकर दलित हिंदू, तब आपकी आवाज़ नहीं निकलती.” उन्होंने कहा कि क्योंकि पीड़ित हिंदू और दलित होता है, इसलिए विपक्ष की संवेदनाएं खत्म हो जाती हैं.
निंदा प्रस्ताव की मांग
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में मांग की कि बांग्लादेश की इस घटना की निंदा में प्रस्ताव लाया जाए, और यह प्रस्ताव विपक्ष के नेता की ओर से आना चाहिए. उन्होंने कहा कि सदन को एक स्वर में इस घटना की निंदा करनी चाहिए और बांग्लादेश सरकार को चेतावनी देनी चाहिए.
रोहिंग्या और बांग्लादेशियों पर सख्त चेतावनी
सीएम योगी ने कहा कि जब उत्तर प्रदेश और देश से अवैध बांग्लादेशियों को बाहर निकाला जाएगा और रोहिंग्याओं को वापस भेजा जाएगा, तब विपक्ष उनके समर्थन में खड़ा न हो. उन्होंने आरोप लगाया, “आपने बहुत से बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं के वोट बनवाए हैं, उनके आधार कार्ड तक बनवाने का पाप किया है.” मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में रहकर भारतीय नागरिकों के खिलाफ अपराध करना, और दूसरी ओर बांग्लादेश व पाकिस्तान में निर्दोष हिंदुओं और सिखों पर अत्याचार होना, किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं है. उन्होंने स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय सुरक्षा, जनसंख्या संतुलन और नागरिकों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा.