मायावती अखिलेश में तकरार! BSP नेता ने SP विधायक की बेटी से कराई बेटे की शादी, पार्टी ने निकाला बाहर

बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपनी पार्टी ने वरिष्ठ नेता सुरेंद्र सागर को बाहर का रास्ता दिखाया है. जानकारी के अनुसार उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकी नेता ने अपने बेटे की शादी सपा नेता के साथ की. जिसके चलते उनपर कार्रवाई हुई और पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया;

( Image Source:  Social Media: X )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On :

बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने अपनी पार्टी के वरिष्ठ मंत्री सुरेंद्र सागर को पार्टी से निकाल दिया है. पार्टी से निकलने के बाद खूब चर्चा होती नजर आ रही है. ऐसा इसलिए क्योंकी उन्हें निकालने की वजह काफी दिलचस्प बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार पार्टी ने उन्हें इसलिए हटाया क्योंकी उन्होंने अपने बेटे अंकुर सागर की शादी सपा पार्टी नेता और मौजूदा विधायक त्रिभुवन दत्त की बेटी के साथ कर दी.

सपा पार्टी के नेता के साथ रिश्ता जोड़ना बसपा नेता को भारी पड़ा. पार्टी नेतृत्व को ये रिश्ता रास नहीं रहा. ऐसा इसलिए क्योंकी त्रिभुवन दत्त भी पहले बसपा पार्टी से सांसद और विधायक रह चुके हैं. लेकिन इस समय समाजवादी पार्टी से विधायक है. इसी के चलते पार्टी ने उनपर कार्रवाई की.

बसपा सुप्रीमो को भिजवाया गया था कार्ड

वहीं जानकारी के अनुसार सुरेंद्र सागर ने बताया कि 27 सितंबर को बसपा नेता के बेटे की शादी थी और 3 दिसंबर को रिसेप्शन का कार्यक्रम होने वाला था. शादी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मायावती को कार्ड भिजवाया गया था. बसपा नेता ने बताया कि पार्टी कोऑर्डिनेटर ने मायावती से मुलाकात की. इस दौरान मेरे बेटे के साथ शादी की चर्चा हुई.

इस चर्चा में बसपा के सलाहकार ने बार-बार ये दोहराते हुए कहा कि आखिर समाजवादी पार्टी के विधायक की शादी में बसपा के लोग कैसे जायेंगे. हालांकि इस पर पार्टी सुप्रीमों ने नेताओं को जाने से मना कर दिया. नेता ने कहा कि मेरे अपने अलग संबंध है. जिस कारण तमाम नेता रिसेप्शन में शामिल हुए. लेकिन इसकी शिकायत भेजी गई कि पार्टी सुप्रीमो के मना करने के बावजूद नेता रिसेप्शन में शामिल हुए. जिसके बाद एक्शन लिया गया है.

शादी में जाने से क्यों नाराज मायावती?

दरअसल इस शादी फंक्शन में सपा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद रहे थे. अखिलेश यादव के साथ बसपा नेता सुरेंद्र सागर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस वायरल फोटो पर उन्होंने नाराजगी जताई थी. इसे के साथ पार्टी के नेताओं के खिलाफ एक्शन लिया जिन्हें रिसेप्शन में जाने से इनकार किया गया था. जानकारी के अनुसार अम्बेडकर नगर वाले सपा MLA से मायावती नाराज चल रही थीं, क्योंकि बसपा में रहते हुए सपा MLA त्रिभुवन दत्त का बड़ा था. लेकिन उन्होंने सपा ज्वाइन कर लिया था.

Similar News