शादी के मंडप में फेरे के लिए बैठे भाई-बहन! जौनपुर सामूहिक विवाह की फोटो वायरल, सच जानकर दंग रहे गए लोग

Jaunpur Viral News: जौनपुर में 12 मार्च को यूपी सरकार की ओर से चलाए जा रहे सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान एक भाई-बहन शादी के लिए बैठे हुए थे. सोशल मीडिया पर दोनों की फोटो तेजी से वायरल हुई और हंगामा खड़ा हो गया. लोग सवाल खड़े करने लगे की इतने बड़े कार्यक्रम में फर्जीवाड़ा हो रहा था और सरकार को भनक तक नहीं लगी. हालांकि प्रशास की जांच में पता चला कि लड़का मजाक में बहन के साथ बैठ गया था दोनों की शादी नहीं हुई थी.;

( Image Source:  canava )

Jaunpur Viral News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश में गरीब घर की बेटियों की शादी कराने के लिए सामूहिक विवाह योजना चलाती है. इस योजना का फायदा उठाने के लिए अक्सर शादीशुदा लोग भी दोबारा शादी करने बैठ जाते हैं, पिछले कुछ महीनों से फर्जीवाड़े के बहुत से मामले सामने आए हैं. अब जौनपुर से भाई-बहन के शादी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है.

जौनपुर में 12 मार्च को सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान भाई-बहन शादी के लिए बैठ गए. इस कार्यक्रम में 1001 जोड़ों का विवाह कराया गया था. इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए और सबको आशीर्वाद दिया था.

भाई-बहन की शादी

सामूहिक विवाह की एक फोटो सोशल मीडिया पर सामने आई. दावा किया गया कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम में भाई-बहन शादी करा दी गई है, जिससे प्रशासन हैरान है और जांच शुरू कर दी. जांच में पता चला कि लड़का सिर्फ मजाक में बहन के साथ बैठ गया था. उसने दूल्हे का दुपट्टा डाल लिया था, लेकिन शादी नहीं हुई थी. किसी ने फोटो ले ली और इंटरनेट पर डाल दी जो तुरंत वायरल हो गई, जब तक सच लोगों को पता चलता, उससे पहले फोटो वायरल हुई और हंगामा मच गया.

क्या है मामला?

जांच के दौरान लड़के ने बताया कि असली दूल्हा शादी के समय थोड़ी देर के लिए वॉशरूम के लिए गया था. उसी समय वह मजाक में बहन के साथ बैठ गया था. इससे लोगों को गलतफहमी हो गई. हालांकि परिवार ने बताया कि सच में भाई-बहन की शादी नहीं हुई थी. हालांकि प्रशासन की ओर से इस मामले की जांच की जा रही है. क्योंकि पहले भी ऐसे बहुत से मामले सामने आए, जब लोगों ने योजना का लाभ उठाने के लिए दोबारा शादी करने बैठ गए थे.

प्रशासन की लापरवाही पर उठे रहे सवाल

मंगलवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना को पूरे 8 साल हो गए. इस मौके पर जौनपुर भाई-बहन की शादी के फर्जीवाड़े पर सवाल किया तो जिला अधिकारी ने कहा, मामला संज्ञान में है और इसकी जांच की जा रही है. वेरिफिकेशन के बाद ही कोई एक्शन लिया जाएगा. प्रभारी मंत्री एके शर्मा ने कहा, अगर फर्जीवाड़े की बात सच हुई तो सहायता धनराशि रोक दी जाएगी.

Similar News