'कमर से ऊपर था लंहगा, हमें पता ही नहीं लगा', शादी के दो दिन बाद ही भाभी को हुआ बच्चा तो भड़की दूल्हे की बहन
उत्तर प्रदेश से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. शादी के अगले ही दिन दुल्हन ने बच्चे को जन्म दे दिया. ससुराल वालों को जब यह बात पता चली तो पैरों तले जमीन खिसक गई. दूल्हे की बहन का आरोप है कि दुल्हन ने शादी के समय लहंगे से पेट छिपा रखा था. जिसके कारण उसपर शक नहीं गया. उन्हें लगा उसे ठंड लग रही है.;
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल करछना गांव में रहने वाले युवक की शादी हुई, लेकिन शादी के अगले ही दिन दुल्हन ने बच्चे को जन्म दे दिया. यह मामला गांव में आग की तरह फैल गया है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया. हालांकि दूल्हे के परिजनों ने दुल्हन को मायके उसके घर भेज दिया है.
उधर बेटी के पिता ने दूल्हे के परिजनों पर आरोप लगाया कि ये बच्चा दूल्हे का ही है. वहीं दुल्हे के परिजनों की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उनका कहना है कि शादी के समय जानबूझकर लहंगा इस तरह पहना था कि किसी को पता न चल पाए. परिवार अब जवाब की मांग कर रहा है. साथ ही बच्चे के पिता की पहचान बताने की मांग कर रहा है.
कैसे पता लगेगा आप बताइए?
एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिखाई दे रही महिला की पहचान दूल्हे की बहन के रूप में हुई है. उसका कहना है कि उसने अपने लहंगे को कमर के ऊपर इस तरह पहना था, कि किसी को भी शक नहीं हुआ. अब इतना ऊपर लहंगा पहनेगी तो कोई कैसे समझ सकता है? उन्होंने कहा कि हम सब सोच रहे थे कि दुल्हन को ठंड लग रही थी. इसलिए इस तरह लहंगा पहना, लेकिन हमें क्या पता था कि वो कुछ छिपा रही है.
कौन है पिता नाम बताना चाहिए
दूल्हे की बहन का कहना है कि उसने अपने भाई को उससे दूर रहने के लिए कहा था, और कहा था कि बात मत करो. दोनों अलग-अलग सोते थे. महिला ने कहा कि जब दोनों के बीच कुछ हुआ ही नहीं तो बच्चा कैसे हुआ. उन्होंने कहा कि जो भी बच्चे का पिता हो उसका नाम बताना चाहिए. उधर दुल्हन के परिजनों का कहना है कि यह बच्चा उनका ही है.
दूल्हे का ही है बच्चा
दुल्हन के पिता का आरोप है कि यह बच्चा दूल्हे का ही है. उनका कहना है कि दोनों की शादी साल 2024 में तय हुई थी. तभी से दोनों एक दूसरे से मिल रहे हैं. साथ घूमने भी जाते थे. इसलिए ये बच्चा दूल्हे का ही है. लेकिन अब वो इसे अपनाने से इनकार कर रहे हैं. यह मामला पंचायत के पास भी पहुंचा लेकिन अब तक कोई सॉल्यूशन नहीं निकल पाया है.