Begin typing your search...

सुहागरात के अगले ही दिन मां बनी दुल्हन, लड़की के पिता का दावा-शादी से पहले मिलते थे दोनों

Prayagraj News: प्रयागराज के एक गांव में शादी के दूसरे दिन दुल्हन ने बच्चे को जन्म दिया. सच जानने के बाद ससुराल वालो ने उसे मायके वापस भेज दिया और शादी को मानने से इनकार कर दिया. लड़की वालो ने कहा कि बच्चा दूल्हे का ही है, लेकिन लड़के ने इसे मानने से मना कर दिया. अब यह खबर इंटरनेट पर चर्चा का विषय बनी हुई है.

सुहागरात के अगले ही दिन मां बनी दुल्हन, लड़की के पिता का दावा-शादी से पहले मिलते थे दोनों
X
( Image Source:  CANVA )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Published on: 4 March 2025 12:45 PM

Prayagraj News: देश में इन दिनों वेडिंग सीजन चल रहा है. शादियों की रस्में और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. अब उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से ऐसी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर सब माथा पकड़ रहे हैं. यहां पर शादी के दूसरे दिन ही दुल्हन मां बन गई. अब इलाके में हंगामा मच गया है. सब यही सोच रहे हैं कि जब शादी हुई नहीं तो बच्चा कहां से आ गया.

प्रयागराज के करछना क्षेत्र के एक गांव में यह अजीबोगरीब घटना घटी. एक घर में परिवार नई नवेली दुल्हन लेकर आया, जिसने दूसरे दिन एक बच्चे को जन्म दिया. इसके बाद लड़की के ससुराल वालो ने उसके मायके वालो को बुलाकर उसे वापस भेज दिया. यह खबर पूरे गांव में फैल गई और हर ओर चर्चा होने लगी.

परिवार के उड़े होश

गांव में 24 फरवरी को शादी हुई और दुल्हन को लेकर बारात ससुराल पहुंची. 25 फरवरी को अचानक दुल्हन के पेट में दर्द हुआ और जल्दी में उसे अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टर ने जब युवती की जांच की तो पता चला वह 9 महीने की गर्भवती है. सच जानकर दूल्हे और उसके घर वालो के चेहरे का रंग उड़ गया. इसके बाद उन्होंने मायके वालो को बुलाकर महिला को नवजात के साथ घर भेज दिया.

दूल्हे पर लगाए आरोप

लड़की के पिता ने दूल्हे पर आरोप लगाया और कहा यह बच्चा उसका (दूल्हे) का ही है. पिता ने कहा कि साल 2024 में हमने अपनी बेटी की शादी लड़के से तय की थी. इसके बाद दोनों मिलने लगे थे और बाहर घूमने भी जाते थे. उन्होंने कहा कि यह बच्चा दूल्हे का ही है. हालांकि दूल्हा इस बात को मानने से इनकार कर रहा है. मामला पंचायत तक पहुंचा, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला.

दूल्हे के खिलाफ एक्शन

इस मामले में लड़की की मां ने कहा कि अगर हमारी बेटी को ससुराल वापस लेकर नहीं गए तो हम कानून की मदद लेंगे. उन्होंने कहा कि हमने लड़के वालो को दहेज दिया है उन्हें लड़की को लेकर जाना ही होगा. अगर वह ऐसा नहीं करेंगे को हम उनके खिलाफ केस करेंगे. आपको बता दें कि दुल्हन भी बार-बार एक ही बात बोल रही है कि बच्चा दूल्हे का है, लेकिन वह इस बात से इनकार कर रहा है.

UP NEWS
अगला लेख