दोस्ती करके बनाती थी संबंध फिर Video बनाकर करती थी...ब्लैकमेल कर लूटे 10 लाख से ज्यादा, UP में हनीट्रैप गैंग की मास्टरमाइंड दबोची गई
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है जिसने पुलिस से लेकर आम लोगों तक को हैरान कर दिया है. एक महिला ने प्यार को हथियार बनाकर ऐसा खतरनाक खेल खेला कि कई जिंदगियां बर्बाद हो गईं. यह कोई आम ठग नहीं थी, बल्कि एक सुनियोजित हनीट्रैप गैंग की मास्टरमाइंड थी, जो भावनाओं के खेल में लोगों को फंसाकर भारी रकम ऐंठती थी.;
दोस्ती, भरोसा और मोहब्बत… इन तीन शब्दों के जाल में फंसकर अब तक कई लोग अपनी कमाई खो चुके हैं. कुछ ऐसा ही खौफनाक हनीट्रैप मामला उत्तर प्रदेश के बस्ती से सामने आया है, जहां एक खूबसूरत लेकिन चालाक महिला ने मासूम लोगों को अपने मीठे शब्दों और नकली हमदर्दी से फंसाया.
पहले दोस्ती करती, फिर नज़दीकियां बढ़ाती और मौका मिलते ही संबंध बनाकर गुपचुप तरीके से वीडियो रिकॉर्ड कर लेती. इसके बाद शुरू होता असली खेल- ब्लैकमेलिंग और वसूली का. हालांकि, पुलिस ने हनीट्रैप की मास्टरमाइंड को धर दबोच लिया है.
कैसे रचती थी हनीट्रैप का जाल?
पुलिस की जांच में पता चला कि यह महिला बेहद चालाक और योजनाबद्ध तरीके से शिकार चुनती थी. पहले वह मोबाइल और सोशल मीडिया पर बात शुरू करती. फिर दोस्ती, उसके बाद रोमांस और धीरे-धीरे भरोसे का रिश्ता कायम करती. जैसे ही पीड़ित उसके जाल में फंसता, वह अगला दांव खेलती. वह उन्हें निजी मुलाकात के लिए राज़ी करती और गुपचुप तरीके से वीडियो और फोटो रिकॉर्ड कर लेती. यही उसके ब्लैकमेलिंग के धंधे का असली हथियार था.
तीन शिकार, 10 लाख की वसूली
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह महिला बस्ती और आसपास के जिलों में लोगों को फंसाकर लाखों की वसूली कर चुकी है. अब तक तीन लोग सामने आ चुके हैं, जिनसे उसने 10 लाख रुपये से अधिक हड़पे. और इतना ही नहीं, एक पीड़ित से वह 50 लाख की और मांग कर रही थी. पीड़ितों ने डर और बदनामी के खौफ में मुंह बंद रखा. लेकिन मामला तब खुला जब एक शख्स की पत्नी ने हिम्मत दिखाते हुए पुलिस से शिकायत दर्ज कराई. उसने पुलिस को बताया कि उसका पति किसी महिला के जाल में फंस गया है और उससे लगातार रुपये वसूले जा रहे हैं.
हनीट्रैप क्वीन हुई गिरफ्तार
शिकायत मिलते ही बस्ती पुलिस हरकत में आई. जांच आगे बढ़ी तो खुलासा हुआ कि महिला संतकबीरनगर की रहने वाली है, लेकिन बस्ती जिले में अपनी ठगी का नेटवर्क चला रही थी. पुलिस ने जाल बिछाकर इस हनीट्रैप क्वीन को गिरफ्तार कर लिया. उसके मोबाइल, बैंक खातों और कॉल डिटेल्स की जांच में चौंकाने वाले सबूत मिले. पुलिस ने बताया कि महिला अकेली नहीं थी. उसके साथ पूरा गैंग काम करता था. कोई शिकार से संपर्क बनाता, कोई मुलाकात सेट करता और कोई वीडियो रिकॉर्ड करता.
पुलिस की जांच जारी
पुलिस के हाथ कई राज लगे हैं. गैंग के अन्य सदस्य कौन हैं, यह पता लगाने के लिए टीम काम में जुटी है. बैंक ट्रांजेक्शन खंगाले जा रहे हैं. पुलिस का मानना है कि इस काले खेल का नेटवर्क और भी बड़ा हो सकता है. यह मामला सिर्फ अपराध की कहानी नहीं, बल्कि समाज के लिए चेतावनी है. डिजिटल दौर में रिश्ते बुनना जितना आसान हो गया है, उतना ही खतरनाक भी. प्यार अब धोखे और ब्लैकमेलिंग का कारोबार बनता जा रहा है.