Begin typing your search...

सड़क पर लेटा फिर गाड़ी के सामने खड़ा होकर... वाराणसी में नागा साधु का बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा, दारोगा भी परेशान

Varanasi Viral Video: वाराणसी के कालभैरव चौकी इलाके में एक नागा साधु सड़क के किनारे सो रहा था. साधु को उठाने की कोशिश की, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था. फिर लोगों ने उस पर पानी डाल दिया और वह गुस्से से लाल हो गया. पुलिस तंग आ गई और अधिकारी ने बुलेट लेकर वापस जाने की कोशिश की, तभी साधु बाइक के पीछे लटक गया और उसे रोकने की कोशिश करने लगा.

सड़क पर लेटा फिर गाड़ी के सामने खड़ा होकर... वाराणसी में नागा साधु का बीच सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा, दारोगा भी परेशान
X
( Image Source:  @suryakantvsnl )

Varanasi Viral Video: उत्तर प्रदेश का वाराणसी हिंदूओं की प्रसिद्ध तीर्थ नगरी है. यहां पर गली-गली मंदिर और साधु-संत मिल जाएंगे. अब शनिवार को गोलघर साड़ी मंडी इलाके का एक वीडियो इंटरनेट पर चर्चा में बना हुआ है. यहां पर एक नागा साधु और पुलिस वाले ने कुछ ऐसा किया जो वायरल हो गया.

वाराणसी के वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक नागा साधु के तांडव से पुलिस भी परेशान हो गई और दरोगा जी को अपनी बुलेट छोड़कर भागना पड़ा. घटना कालभैरव चौकी इलाके की बताई जा रही है. वीडियो पर यूजर्स मजेदार कमेंट कर रहे हैं.

क्या है मामला?

गोलघर साड़ी मंडी में नागा साधु सड़क के किनारे सो रहा था. स्थानीय लोगों ने कई बार उसे उठाने की कोशिश की बहुत समझाया लेकिन वह हिला तक नहीं. इसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. कालभैरव चौकी इंचार्ज विवेक शुक्ला अपने सिपाही अरुण व्यास के साथ साधु को हटाने पहुंचे.

दोनों ने नागा साधु को उठाने की कोशिश की, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं था. फिर लोगों ने उस पर पानी डाल दिया और वह गुस्से से लाल हो गया.

सड़कों पर साधु का ड्रामा

गुस्साए नागा साधु का सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया. वह सड़क पर लेट गया, आसपास से गुजरने वालों को गाली देने लगा. गाड़ियों के सामने खड़ा हो जाता. यह सब कई देर तक चला. पुलिस तंग आ गई और अधिकारी ने बुलेट लेकर वापस जाने की कोशिश की, तभी साधु बाइक के पीछे लटक गया और उसे रोकने की कोशिश करने लगा.

यह सब देखकर आसपास भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई. साधु नशे में था और उसकी बातें बहुत अजीब थी. तंग आकर विवेक शुक्ला ने अपनी बुलेट वहीं छोड़ दी और चाबी स्थानीय लोगों को देकर वापस आ गए. करीब आधे-एक घंटे बाद साधु वहां से चला गया. इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.

ट्रक और कार की टक्कर

बेलवा बाबा बाजार में एक सड़क हादसा हुआ. यहां तेज रफ्तार ट्रक और कार की टक्कर हो गई. Wagon-R कार एक बालू लदे ट्रक में घुस गई. इस हादसे में कार में सवार एक बुज़ुर्ग की मौत हो गई, जबकि चालक समेत 5 लोग घायल हो गए. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव और जांच शुरू कर दी.

बताया जाता है कि बेतिया (बिहार), चंपारण जिले के शब्या चरगहां निवासी 65 वर्षीय किशोर चौबे अपनी परिवार की महिलाएं और बच्चे लेकर कार में वाराणसी दर्शन-पूजन के लिए आ रहे थे. सुबह लगभग 5:30 बजे, बेलवा बाबा के पास संजना स्टील और सीमेंट की दुकान के सामने ट्रक खड़ा था, तभी तेजी से आ रही Wagon-R उस ट्रक से टकरा गई.

UP NEWS
अगला लेख