शादी के छह महीने बाद सास और दामाद के बन गए अवैध संबंध, फिर ससुर के हाथ लगी वो गंदी तस्वीर तो मच गया बवाल
उत्तर प्रदेश के कासगंज में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पति और सास के अवैध संबंध ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. घटना सिढ़पुरा क्षेत्र के नगला पारसी गांव की बताई जा रही है. आरोप है कि 24 वर्षीय शिवानी की शादी 2018 में प्रमोद से हुई थी. शादी के छह महीने के भीतर ही उसकी सास प्रेमवती और दामाद प्रमोद के बीच अवैध संबंध बन गए.

उत्तर प्रदेश के कासगंज में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पति और सास के अवैध संबंध ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. घटना सिढ़पुरा क्षेत्र के नगला पारसी गांव की बताई जा रही है. आरोप है कि 24 वर्षीय शिवानी की शादी 2018 में प्रमोद से हुई थी. शादी के छह महीने के भीतर ही उसकी सास प्रेमवती और दामाद प्रमोद के बीच अवैध संबंध बन गए. इस घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं, जिन्हें बाद में ससुर नारायण सिंह ने पुलिस के हवाले किया.
इस बीच, शिवानी के साथ मारपीट और मानसिक प्रताड़ना की खबरें भी सामने आई हैं. परिवार और पुलिस की प्राथमिक जांच के अनुसार, शिवानी की मौत के पीछे हत्या की आशंका जताई जा रही है, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट कारण सामने आएगा. मायके वालों ने घटनास्थल पर जाकर शव देखा और दामाद प्रमोद को फरार पाया.
शादी के छह महीने बाद बन गए अवैध रिश्ते
शिवानी गंजडुंडवारा क्षेत्र के पालिया गांव की रहने वाली थी. उसके पिता नारायण सिंह ने बताया कि बेटी की शादी 2018 में नगला पारसी के प्रमोद से धूमधाम से हुई थी. प्रमोद दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था. शादी के छह महीने बाद ही शिवानी की सास प्रेमवती और दामाद प्रमोद के बीच अवैध संबंध शुरू हो गए. शिवानी जब इस संबंध का विरोध करती, तो उसके साथ मारपीट होती थी. खबर है कि प्रमोद और प्रेमवती मिलकर नारायण सिंह को भी पीटते थे.
सास का दावा: बहू की मौत उसकी मां की साजिश?
शिवानी की सास नारायण देवी का दावा है कि शिवानी की मौत उसकी मां की साजिश थी. उन्होंने कहा, "मेरी समधन के मेरे बेटे प्रमोद से संबंध थे. बहू की मां मेरे बेटे के साथ रहना चाहती थी और वह अपनी बेटी से कहती थी कि तू फांसी लगाकर मर जा." थाना सिढ़पुरा के प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि उन्हें रविवार रात साढ़े 8 बजे घटना की सूचना मिली. मौके पर महिला का शव चारपाई पर पड़ा मिला. उन्होंने कहा, "पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण सामने आएगा. ससुराल के लोग फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है." इस पूरे मामले ने न सिर्फ परिवार में बल्कि समाज में भी चर्चा का विषय बना दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों और आरोपों ने स्थिति को और गंभीर बना दिया है. अब यह देखना होगा कि पुलिस जांच में क्या तथ्य सामने आते हैं और न्याय कब तक मिलेगा.
सोशल में मचा बवाल?
इस मामले पर सोशल मीडिया में बवाल मचा हुआ है. जिसके बाद यूजर्स तरह तरह का दावा कर रहे हैं. @Ilyas_SK_31 नाम के एक यूजर ने लिखा कि,'कासगंज से हैरान करने वाला मामला 6 महीने से चल रहा था प्रमोद का सास से अफेयर, घर में रोज झगड़े, और अब शिवानी की संदिग्ध मौत. नगला परसी गांव में रिश्तों की सारी मर्यादा तोड़ दी गई बेटी ने कई बार कहा कि उसके पति का रिश्ता उसकी मां से चल रहा है, पर किसी ने यकीन नहीं किया. अब बेटी की लाश मिली और पूरा गांव दहशत में है.
आगे लिखा कि, पुलिस ने सास और दामाद दोनों पर हत्या का केस दर्ज किया है, दामाद फरार बताया जा रहा है. मां-बेटी-दामाद के बीच का ये रिश्ता अब एक अपराध की कहानी बन चुका है. सोचिए रिश्तों का ये पतन कहाँ जा रहा है? क्या अब सास-दामाद के नाम पर भी समाज को शर्मसार होना पड़ेगा?' TANVEER नाम के एक यूजर ने लिखा कि, पता नहीं आज कल लोगों को क्या हो गया है,,अपनी हवस मिटाने के लिए, रिश्ते को तार तार कर दे रहा है, 𝗠𝗮𝗿𝗶𝘆𝗮𝗺_𝗠𝗕𝗗 नाम को एक यूजर ने लिखा कि रिश्तों पर से अब विश्वास ख़तम हो चुका है.